टीम इंडिया (Team India): साउथ अफ्रीका की टीम को अगले साल भारत का दौरा करना है. साउथ अफ्रीका और इंडिया के बीच इस दौरे में तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेली जाएगी. जिसमें 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली इस टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान जल्द किया जा सकता है.
इस सीरीज के लिए टीम में कई नए खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है और सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है. तो चलिए जानते है कि इस सीरीज के लिए किन खिलाड़ियों मौका दिया जा सकता है और किसका पत्ता काटा जा सकता है.
वैभव सूर्यवंशी कर सकते हैं Team India डेब्यू
इस सीरीज के लिए टीम में 13 वर्षीय युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी को मौका दिया जा सकता है. वैभव को हाल ही में राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल में 1.10 करोड़ में खरीदा था. वैभव के टैलेंट को देखते हुए उन्हें इस सीरीज में मौका दिया जा सकता है.
वैभव सिर्फ 13 साल के है और उन्हें अभी से ही अंडर 19 एशिया कप में मौका दिया गया था. उन्होंने एशिया कप में अच्छी फॉर्म दिखाते हुए पिछले लगातार दोनों मैचों में अर्धशतक लगाया था. जिसकी वजह से उन्हें इस सीरीज में मौका दिया जा सकता है.
ईशान किशन की अफ्रीका सीरीज में हो सकती है वापसी
इस सीरीज के लिए टीम में ईशान किशन की वापसी हो सकती है. ख़बरों की मानें, तो ईशान किशन इस साल के शुरुआत में टीम मैनेजमेंट के साथ हुई लड़ाई के बाद वापस भारत आ गए थे और उसके बाद उन्होंने घरेलू मैच खेलने से मना कर दिया था जिसके बाद बीसीसीआई ने उनसे उनका सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट छीन लिया था.
उसके बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट में न सिर्फ वापसी की है बल्कि वो उसके बाद लगातार रन बना रहे है जिसकी वजह से उन्हें ऑस्ट्रेलिया में हुए अनऑफिसियल मैचों में उन्हें टीम में चुना गया था. उनके घरेलू क्रिकेट में वापसी और अच्छे प्रदर्शन के बाद से उनके और बीसीसीआई के संबंधों में भी सुधर आया है जिसके बाद उनकी टीम में वापसी हो सकती है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की संभावित टीम-
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, वैभव सूर्यवंशी, वाशिंगटन सुन्दर, नितीश रेड्डी, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव, वरुण चक्रवर्ती
Disclaimer: ये लेखक की निजी राय है कि साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज में भारत की 15 सदस्यीय टीम ऐसी हो सकती हैं, हालाँकि अभी इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का अधिकारिक ऐलान होना बाकी है.