Team India : टीम इंडिया इस वक़्त इंग्लैंड के दौरे पर है. इस दौरे पर टीम इंडिया को कई बड़े मुक़ाबले खेलने हैं. इस दौरे पर टीम इंडिया को पांच मटकों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस सीरीज का 3 मुक़ाबला पहले ही हो गया है. टीम इंडिया इस सीरीज में 2-1 से पीछे चल रही है. वहीं इस सीरीज के बाद टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के साथ टी20 सीरीज खेलनी है.
इस सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टीम भारत का दौरा करेगी. इस मुक़ाबले के लिए टीम इंडिया के चयन की प्रक्रिया लगभग शुरू हो गयी है. इस मुक़ाबले में टीम में 15 सदस्यों को शामिल किया जा सकता है. आइये आपको बताते हैं किन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका.
कब और कहाँ होगा मुक़ाबला
वहीं अगर इस करे तो ये मुक़ाबला भारत के मैदान में खेला जायेगा. ये मुक़ाबला 9 दिसंबर से शुरू होने वाला है. इस सीरीज में टीम इंडिया को कुल 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इस मुक़ाबले के तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. इस सीरीज का पहला मुक़ाबला 9 दिसंबर तो वहीं दूसरा मुक़ाबला 11 दिसंबर को खेला जायेगा.
इसके साथ ही इस सीरीज का तीसरा मुक़ाबला 14 तो वहीं चौथा मुक़ाबला 17 दिसंबर और इस सीरीज का आखिरी मुक़ाबला 19 दिसंबर के दिन खेला जायेगा. ये मुक़ाबला भारत के अलग-अलग मैदान में होना है.
मुंबई इंडियंस से चुने गए तीन खिलाड़ी
वहीं इस सीरीज के लिए जिस टीम इंडिया का चयन किया जा रहा है. इसमें मुंबई इंडियंस के एक या दो नहीं बल्कि पूरे तीन खिलाड़ी को जगह दी जा रही है. इस टीम में मुंबई की टीम से सूर्यकुमार यादव को शामिल किया जायेगा. सूर्यकुमार यादव इस टीम में बतौर कप्तान भूमिका निभाते हुए नज़र आएंगे.
इसके साथ ही इस टीम में ऑल राउंडर हार्दिक पंड्या को भी शामिल किया जायेगा. हार्दिक टीम इंडिया के धांसू ऑल राउंडर में से एक हैं. वहीं इसके साथ ही इस टीम में टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को भी मौका दिया जायेगा. ऐसे कुल मिला मुंबई के इन तीन खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया जायेगा.
ये भी पढ़ें : अफगानिस्तान के खिलाफ 3 ODI के लिए कमजोर 15 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स! अर्जुन-वैभव सूर्यवंशी का डेब्यू
चेन्नई के खेमे से आएं तीन खिलाड़ी
वहीं इस मुक़ाबले के लिए जिस टीम का चयन किया गया है उसमें चेन्नई सुपर किंग्स के तीन खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है. इस टीम में चेन्नई की ओर से शिवम दुबे को मौका दिया जा सकता है. शिवम पहले भी टीम इंडिया का हिस्सा रह चुके हैं.
इसके साथ ही इस टीम में चेन्नई सुपर किंग्स के ऑल राउंडर अंशुल कम्बोज को भी मौका दिया जा सकता है. इसके साथ ही इस टीम मैं चेन्नई की ओर से तेज़ गेंदबाज़ खलील अहमद को भी मौका दिया जा सकता है.
संभावित टीम इंडिया
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अंशुल कम्बोज, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह.
चेतावनी – ये महज़ एक संभावित टीम है. आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है.