Team India: भारतीय क्रिकेट टीम ने करीब 1 महीने पहले ही साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम के साथ 4 टी20 मैचों की सीरीज खेली थी, जिसमें उसने 3-1 से जीत दर्ज की थी। इस दौरान काफी हाई वोल्टेज मुकाबले देखने को मिले थे। चूंकि भारत की ओर से लगभग हर खिलाड़ी ने अच्छा प्रदर्शन किया है। ऐसे में आगामी साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज भी काफी ज्यादा थ्रिलिंग हो सकती है। तो आइए जानते हैं कि इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की ओर से कौन-कौन खिलाड़ी खेलते दिखाई दे सकते हैं।
साउथ अफ्रीका से टी20 सीरीज खेलेगी Team India
दरअसल, टीम इंडिया (Team India) को अगले साल एक बार फिर साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम से टी20 सीरीज खेलनी है। हालांकि इस बार यह सीरीज साउथ अफ्रीका में नहीं बल्कि भारत के खेली जाएगी। साथ ही यह सीरीज 3 या 4 टी20 मैचों की नहीं बल्कि 5 टी20 मैचों की होगी। यह सीरीज नवंबर-दिसम्बर के बीच खेली जाएगी। इस दौरान अफ्रीकन टीम टीम इंडिया (Team India) के साथ 2 टेस्ट और 3 वनडे मैचों की सीरीज भी खेलते दिखाई देने वाली है।
CSK और MI के खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
आगामी साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज टीम इंडिया (Team India) की ओर से कई स्टार खिलाड़ी खेलते दिखाई दे सकते हैं। इस सीरीज में भारतीय टीम की अगुवाई युवा शुभमन गिल करते दिखाई दे सकते हैं और उनकी टीम में युवा खिलाड़ियों से भरी टीम खेलते दिख सकती है। इस टीम में हाल ही में मुंबई इंडियंस के खेमें से जुड़े दीपक चाहर, रोबिन मिंज और राज अंगद बावा को मौका मिल सकता है।
साथ ही चेन्नई की टीम में शामिल हुए कमलेश नगरकोटी, अंशुल कंबोज और राहुल त्रिपाठी को मौका दिया जा सकता है। हालांकि अभी जब तक बीसीसीआई टीम का ऐलान नहीं कर देती कुछ नहीं कहा जा सकता। लेकिन काफी आसार है कि कई युवाओं को मौका मिल सकता है। जबकि कई पुराने खिलाड़ी वापस आ सकते हैं।
कुछ ऐसी हो सकती है टीम इंडिया
शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, राहुल त्रिपाठी, कमलेश नगरकोटी, अक्षर पटेल, दीपक चाहर, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, रोबिन मिंज और राज अंगद बावा, अंशुल कंबोज।
नोट: अभी तक साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम सामने नहीं आई है। लेकिन हमारे अनुसार इन्हीं खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।