Team India: भारतीय टीम वर्तमान समय में इंग्लैंड के साथ टी20 सीरीज खेलने वाली है, जिसके लिए टीम भारत कभी आ सकती है। इस सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी से होने वाली है। बता दें भारतीय टीम अभी ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारी है उसेक बाद अब टीम को इस साल के अंत में यानी अक्टूबर नवंबर के दौरान वनडे और टी20 सीरीज के लिए भिड़ना होगा। तो आज हम अपने इस आर्टिकल में इस 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए क्या हो सकती है भारत की टीम बताएंगे-
सूर्या को मिलेगी कप्तानी!
साल के अंत में होने वाले इस सीरीज के लिए भारत के कप्तान के रूप में एक बार फिर से बीसीसीआई सूर्यकुमार यादव का रुख कर सकती है। सूर्या को अभी इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में टीम का कप्तान बनाया गया है। बोर्ड की सूर्या की कप्तानी पर भरोसा है कि वह टीम को सीरीज जीताने में कामयाब होंगे। उन्होंने पिछले साल भारत को टी20 प्रारुप के शिखर पर बीठाया था। पिछले साल सूर्या की कप्तानी टीम का प्रदर्शन बहुत ही शानदार था। बोर्ड उसी लय को बनाय रखने के लिए सूर्या को ही कप्तान बनाना पसंद करेगी।
अक्षर को सौंपा जाएगा उपकप्तानी का भार
कप्तानी के बाद अगर उपकप्तानी की बात की जाए तो इसके लिए अक्षर पटेल का नाम रेस में सबसे आगे है। अक्षर को वर्तमान में इंग्लैंड सीरीज में भी टी20 का उपकप्तान बनाया गया है और साथ ही उन्हें आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी से भी नवाजा गया है, जिसके बाद अब कयास लगाए जा रहे हैं कि अक्षर आने वाले समय में भी टी20 टीम के उपकप्तान बने रहेंगे। हालांकि अक्षर के पास कप्तानी और उपकप्तानी का ज्यादा अनुभव है नहीं लेकिन इसके बादवजूद मैनेजमेंट उन पर भरोसा दिखा सकती है।
ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए संभावित Team India
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) हार्दिक पंड्या, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई।