15-member Indian team fixed for the 3-match ODI series against West Indies, these 15 players including Rohit-Kohli have been selected

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के साथ अपनी अंतिम वनडे सीरीज साल 2023 में खेली थी। यह सीरीज वेस्टइंडीज में खेली गई थी और उस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) ने 2-1 के अंतर से जीत हासिल की थी।

अब एक बार फिर टीम इंडिया (Team India) वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के साथ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने जा रही है। यह सीरीज भारत में ही खेली जाएगी और खबरों की मानें तो इस सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा भी खेलते दिखाई देने वाले हैं।

Advertisment
Advertisment

वेस्टइंडीज के साथ तीन वनडे मैच खेलेगी Team India

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम को साल 2023 के बाद वेस्टइंडीज टीम के साथ अपनी अगली वनडे सीरीज साल 2026 में खेलनी है। साल 2026 में वेस्टइंडीज टीम भारतीय दौरे पर आएगी, जहां वह टीम इंडिया (Team India) के साथ तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलने वाली है। इस सीरीज को लेकर आई खबर के अनुसार वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली भी खेलते दिखाई देने वाले हैं।

रोहित और कोहली भी रहेंगे टीम का हिस्सा

rohit sharma and virat kohli

दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के समाप्ति के साथ ही रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था, जिस वजह से कयास लगाए जा रहे थे कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खत्म होने के साथ ही यह दोनों खिलाड़ी वनडे फॉर्मेट से भी संन्यास ले लेंगे। लेकिन हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार यह दोनों 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक खेलने वाले हैं।

ऐसे में यह दोनों वेस्टइंडीज के साथ होने जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज में भी खेलते दिखाई देंगे। यही नहीं बल्कि मौजूदा वनडे टीम के कई स्टार खिलाड़ी वेस्टइंडीज के साथ होने जा रही वनडे सीरीज में खेलते दिखाई दे सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

कुछ ऐसी हो सकती है भारत की 15 सदस्यीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह और हर्षित राणा।

यह भी पढ़ें: गज़ब का धोखा दिया हार्दिक पांड्या ने, पहले दोस्त बन टीम इंडिया से कराया बाहर, अब मुंबई इंडियंस से भी निकलवा दिया