Team India: भारत ने अभी हाल ही में न्यूजीलैंड के साथ टेस्ट सीरीज खेला था जिसमें न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम (Team India) को उसके ही घर में शिकस्त दी थी। न्यूजीलैंड से मिली इस शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम को अब साल 2026 में 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलना है।
भारत को यह सीरीज एक बार फिर से अपने ही घर में ही खेलना है। जिसमें भारत की पूरी कोशिश रहेगी की वो मेहमान न्यूजीलैंड को हरा सके। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव एक बार फिर से कप्तानी करते नजर आ सकते हैं।
सूर्या को सौंपी जा सकती है कप्तानी
मौजूदा समय में सूर्यकुमार यादव भारत की टी20 टीम के कप्तान है और संभावना है कि आगे भी सूर्या ही टी20 में टीम के कप्तान होंगे। उन्हें रोहित शर्मा के टी20 संन्यास के बाद टी20 कप्तान बनाया गया था। सूर्या की कप्तानी में टीम इंडिया ने प्रदर्शन इस काफी शानदर रहा है।
सूर्या कप्तानी में टीम ने अभी तक 17 मुकाबले खेल हैं जिसमें उन्होंने 13 मुकाबलों में टीम को जीत दुलाई है और महज 3 ही मुकाबलों उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
ये खिलाड़ी हो सकते हैं टीम का हिस्सा
इस सीरीज में ओपनिंग की जिम्मेदारी एक बार फिर से विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा को सौंपी जा सकती है। इन दोनों खिलाड़ियों ने 2024 में कमाल की बल्लेबाजी की थी। इसके बाद नंबर पर तिलक का फिर कबजा देखने को मिल सकता है। इनके अलावा हार्दिक पांड्या. अक्षर पटेल, शिवम दुबे भी टीम का हिस्सा होंगे। साथ ही गेंदबाजी की जिम्मेदारी अर्शदीप, रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ति को सौंपी जा सकती है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ 15 सदस्यीय संभावित Team India
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, वरुण चक्रवर्ति, अर्शदीप सिंह।
डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल लेखक के अपने निजी राय है। फिलहाल इसके लिए टीम की घोषणा नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें: टीम से बाहर होने पर रोने का दिखावा करने वाले पृथ्वी शॉ की खुली पोल, जमकर कर रहे पार्टी, उड़ा रहे फिटनेस की धज्जियां