Team India: भारतीय टीम वर्तमान समय में ऑस्ट्रेलिया के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रहा है। पहले टेस्ट में भले ही भारतीय टीम की बल्लेबाजी खास नहीं रही हो लेकिन अब भारत ने गेम का रुख बदलते हुए अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर मुकाबले को अपने पक्ष में कर लिया है।
भारत को इस सीरीज के बाद विदेशी और घरेलू मैदान पर कई सीरीज खेलना है। उसी में से एक वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज भी है। अक्टूबर 2026 में होने वाले इस सीरीज में भारत को वेस्टइंडीज के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज तो वहीं 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलना है। इस सीरीज के लिए क्या हो सकती है टीम इंडिया आपको इस आर्टिकल में बताते हैं-
सूर्यकुमार यादव हो सकते हैं कप्तान
भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार एक बार फिर साल 2026 में होने वाले वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के कप्तान हो सकते हैं। बता दें कि सूर्या की कप्तानी में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी शानदर रहा है। भारतीय टीम ने सूर्या की कप्तानी में 17 टी20 मुकाबले खेले हैं जिनमें से टीम को 13 मुकाबलों में जीत हासिल हुई तो वहीं महज 3 मुकाबलों में हीहार का सामना करना पड़ा है।
हार्दिक पांड्या हो सकते हैं उपकप्तान
भारतीय टी20 टीम के उपकप्तान हार्दिक पांड्या को वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में एक बार फिर इस सीरीज के लिए टीम का उपकप्तान बनाया जा सकता है। विश्व स्तर के ऑलराउंड हार्दिक पांड्या हमेशा अपनी टीम को संकट से उभारने की क्षमता रखते हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए कई मैचों में कप्तानी और उपकप्तानी की है। हार्दिक ने टी20 में सूर्यकुमार से ज्यादा मैचों में कप्तानी की थी।
संभावित Team India
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपऱ), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मयंक यादव।