Team India: टीम इंडिया (Team India) भले ही अभी चैंपियंस ट्रॉफी में मशरूफ है लेकिन इस टूर्नामेंट के बाद भारत को कई टीमों के साथ टेस्ट सीरीज खेलना है। जिसमें टीम को अक्टूबर में वेस्टइंडीज के साथ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है।
बता दें भारत और वेस्टइंडीज इससे पहले साल 2023 में टेस्ट सीरीज के लिए भिड़ी थी जिसमें भारतीय टीम को जीत हासिल हुई थी। उसके बाद टीम अब अक्टूबर में भिड़ने वाली है। इस सीरीज में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का भतीजा कहा जाने वाला खिलाड़ी भी शामिल होगा। उस खिलाड़ी का इस सीरीज में डेब्यू का मौका मिल सकता है।
धोनी के भतीजे को मिल सकता है डेब्यू
दरअसल हम यहां किसी और नहीं बल्कि भारतीय टीम (Team India) से होनहार खिलाड़ी रियान पराग (Riyan Parag) की बात कर रहे हैं। कथित तौर पर रियान को महेंद्र सिंह धोनी (MSD) का भतीजा कहते हैं। रियान को वेस्ट इंडीज के खिलाफ इस सीरीज में डेब्यू का मौका मिल सकता है।
दरअसल धोनी और रियान पराग के पिता पराग दास एक साथ खेल चुके हैं धोनी ने साल 1999-2000 में खेले गए बिहार और असम के रणजी ट्रॉफी के एक मैच में उन्होंने पराग दास को स्टंपिंग कर आउट किया था।
इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका!
वेस्टइंडीज के खिलाफ इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह कप्तानी करते नजर आ सकते हैं। टीम के कप्तान रोहित शर्मा का टेस्ट फॉर्मेट में वापसी करना अब मुश्किल लग रहा है। उम्मीदतन रोहित इस सीरीज से पहले ही संन्यास का ऐलान कर दें जिस कारण यह जिम्मेदारी बुमराह को मिल सकती है।
इसके साथ ही सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी की शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल को सौंपी जा सकती है। उनके साथ बल्लेबाजी में सरफराज खान और विराट कोहली भी नजर आएंगे। गेंदबाजी की बात की जाए तो उसकी जिम्मेदारी रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, हर्षित राणा को सौंपी जा सकती है।
IND vs WI के लिए कुछ ऐसी दिख सकती है Team India
जसप्रती बुमराह (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सरफराज खान, रियान पराग, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, हर्षित राणा।
Disclaimer: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के यह लेखक द्वारा बनाई गई भारत की संभावित टीम है। अभी तक सीरीज के लिए किसी भी प्रकार की आधिकारिक टीम का ऐलान नहीं हुआ है। हालांकि जल्द ही ऐलान हो सकता है। ऐलान के बाद टीम इंडिया कुछ ऐसी ही दिख सकती है।