India vs Bangladesh T20 Series: अक्टूबर के महीने में भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) के साथ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली थी। उस सीरीज में भारत ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में बेहद ही शानदार प्रदर्शन करते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। भारत ने बांग्लादेश टीम के खिलाफ 3-0 से जीत दर्ज की है।
हालांकि भारत को बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ अपनी टी20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ सकता है। चूंकि आगामी बांग्लादेश टी20 सीरीज में भारत को लीड करने की जिम्मेदारी एक युवा खिलाड़ी को दी जा सकती है। तो आइए जानते हैं कि आखिर बांग्लादेश टी20 सीरीज (Bangladesh T20 Series) में किन-किन खिलाड़ियों को जिम्मेदारी दी जा सकती है।
Bangladesh से टी20 सीरीज खेलेगी टीम इंडिया
बता दें कि टीम इंडिया बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) के साथ अपनी अगली सीरीज अगले साल अगस्त में खेलेगी। भारत को अगस्त में बांग्लादेश दौरे पर जाना है, जहां उसे बांग्लादेशी टीम के साथ 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इस दौरान टी20 सीरीज में कप्तानी की जिम्मेदारी शुभमन गिल संभाल सकते हैं और सूर्यकुमार यादव को रेस्ट दिया जा सकता है।
शुभमन गिल कर सकते हैं कप्तानी
मालूम हो कि बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने अपनी अंतिम टी20 सीरीज बड़े ही आसानी से जीत ली थी, जिस वजह से बीसीसीआई कप्तानी की जिम्मेदारी शुभमन गिल को सौंप सकती है। इसके साथ ही इस टीम में अधिकतर युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। ऐसे में केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और मोहम्मद शमी जैसे स्टार खिलाड़ियों का खेल पाना पूरी तरह से मुश्किल है। हालांकि ऐसा होगा या नहीं यह देखने वाली बात होगी।
कुछ ऐसी हो सकती है भारतीय टीम
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, अवेश खान और यश दयाल।
नोट – बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इन्हीं 15 खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।