टीम इंडिया को 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है और यह सीरीज भारतीय टीम के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है। अगर IND vs BAN टेस्ट सीरीज को भारतीय टीम जीतने में सफल होती है तो फिर टीम इंडिया आसानी के साथ ‘WTC Final 2025’ के लिए क्वालिफ़ाई कर सकती है, वहीं हार के साथ ही टीम इंडिया का सपना महज सपना रह जाएगा।
IND vs BAN सीरीज के लिए मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा और उस टीम को कई एक्सपेरिमेंट के साथ उतारा जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा IND vs BAN सीरीज में आईपीएल के टॉप परफ़ॉर्मर को मौका दिया जाएगा।
IND vs BAN सीरीज में रोहित शर्मा करेंगे कप्तानी!
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा IND vs BAN टेस्ट सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम की कप्तानी अनुभवी खिलाड़ी रोहित शर्मा करते हुए दिखाई दे सकते हैं। रोहित शर्मा पिछले कुछ समय से भारतीय टीम के लिए बेहतरीन कप्तान बनकर उभरे हैं और इसी वजह से मैनेजमेंट के द्वारा उन्हें ही IND vs BAN टेस्ट सीरीज में टीम की कप्तानी सौंपी जाएगी। इनके अलावा बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा IND vs BAN सीरीज में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भारतीय टीम के साथ बतौर उपकप्तान भेजा जा सकता है। बुमराह ने कई मौकों पर रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में टीम इंडिया की कप्तानी भी की है।
IND vs BAN सीरीज में मिलेगा आईपीएल स्टार्स को मौका
मैनेजमेंट के द्वारा IND vs BAN सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा, उस टीम में अनुभवी खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा IND vs BAN सीरीज में आईपीएल स्टार्स को मौका दिया जा सकता है। इस सीरीज के लिए मुंबई इंडियंस से रोहित शर्मा, ईशान किशन और जसप्रीत बुमराह को मौका दिया जा सकता है, वहीं चेन्नई से ऋतुराज गायकवाड़, रवींद्र जडेजा, तुषार देश पांडे, और RCB से विराट कोहली, मोहम्मद सिराज और रजत पाटीदार को मौका दिया जा सकता है।
IND vs BAN टेस्ट सीरीज के लिए संभावित Team India
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, विराट कोहली, रजत पाटीदार, मोहम्मद सिराज, ऋतुराज गायकवाड़, रवींद्र जडेजा, तुषार देश पांडे, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव।
इसे भी पढ़ें – 6,6,6,6,6,6….. रिंकू सिंह ने फिर किया गजब कारनामा, UP लीग में 325 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर गेंदबाजों की कर डाली धुनाई