IND vs NZ: टीम इंडिया (Team India) को 16 अक्टूबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है और यह सीरीज टीम इंडिया के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है। अगर भारतीय टीम इस सीरीज को जीतने में सफल हो जाती है तो फिर आसानी के साथ भारतीय टीम ‘WTC 2025 फाइनल’ के लिए क्वालिफ़ाई करती हुई दिखाई दे सकती है।
IND vs NZ टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले बड़ी जानकारी सामने आ रही है और उस जानकारी के अनुसार, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उसमें कई बड़े खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। ये सभी खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का अहम हिस्सा थे।
IND vs NZ में शामिल नहीं होंगे ये खिलाड़ी
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा IND vs NZ टेस्ट सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में कई ऐसे खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा जो खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा थे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा IND vs NZ टेस्ट सीरीज में चयनकर्ताओं के द्वारा सरफराज खान, मोहम्मद सिराज, ध्रुव जूरेल, अक्षर पटेल, यश दयाल, कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। ये सभी खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा बने थे।
IND vs NZ सीरीज में मिलेगा इन नये खिलाड़ियों को मौका
IND vs NZ टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में 6 नये खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज में प्रसिद्ध कृष्णा, अभिमन्यु ईश्वरन, तनुष कोटियान, सारांश जैन, ईशान किशन और मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। प्रसिद्ध कृष्णा, ईशान किशन और मोहम्मद शमी को छोड़कर अन्य तीन खिलाड़ियों के लिए ये सीरीज डेब्यू सीरीज साबित हो सकती है।
IND vs NZ टेस्ट सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, अभिमन्यु ईश्वरन, तनुष कोटियान, सारांश जैन, ईशान किशन (विकेटकीपर), मोहम्मद शमी।
इसे भी पढ़ें – IND vs BAN: नितीश रेड्डी-मयंक यादव का डेब्यू, रिंकू सिंह बाहर, पहले टी20 के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन घोषित