टीम इंडिया (Team India) को 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर 5 मैचों की ओडीआई सीरीज खेलनी है और इस सीरीज के लिए मैनेजमेंट के द्वारा स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। चयन समिति के द्वारा इस सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया है उसकी कमान अनुभवी खिलाड़ी रोहित शर्मा को सौंपी गई है।
ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टेस्ट सीरीज के साथ ही यह भी खबर आई है कि, टीम इंडिया (Team India) को ओडीआई सीरीज में भी हिस्सा लेना है और इसके लिए जल्द से जल्द स्क्वाड का ऐलान भी किया जाएगा। कहा जा रहा है कि, इसके लिए मैनेजमेंट के द्वारा कई ऑलराउंडर्स को शॉर्ट लिस्टेड कर लिया गया है।
रोहित शर्मा होंगे Team India के कप्तान
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) को साल 2025 के आखिरी में 3 मैचों की ओडीआई सीरीज में हिस्सा लेना है। इस सीरीज के लिए अभी तक मैनेजमेंट के द्वारा किसी भी प्रकार के शेड्यूल का ऐलान नहीं किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस सीरीज के लिए टीम इंडिया की कप्तानी अनुभवी खिलाड़ी रोहित शर्मा ही करते हुए दिखाई देंगे। रोहित शर्मा के बारे में कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें साल 2027 ओडीआई क्रिकेट वर्ल्डकप के लिए कप्तान नियुक्त किया गया है। इनके साथ ही शुभमन गिल को टीम इंडिया का उपकप्तान नियुक्त किया जा सकता है।
8 ऑलराउंडर्स को मिल सकता है Team India में मौका
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओडीआई सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में कई ऑलराउंडर्स को मौका दिया जा सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय चयनकर्ताओं के द्वारा बतौर ऑलराउंडर रियान पराग, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, हर्षित राणा को टीम इंडिया (Team India) में मौका दिया जा सकता है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की ओडीआई सीरीज के लिए 15 सदस्यीय संभावित Team India
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, रियान पराग, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा और आकाश दीप।
इसे भी पढ़ें – अर्शदीप सिंह-मयंक यादव का डेब्यू, तो सालों बाद हार्दिक की वापसी, इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के टीम इंडिया घोषित!