Posted inक्रिकेट न्यूज़

एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, एक साथ खेलते नजर आएंगे 6 ओपनर बल्लेबाज

15-member Indian team has come forward for Asia Cup 2025, 6 opener batsmen will be seen playing together

Asia Cup 2025: टीम इंडिया को इस साल एशिया कप में न सिर्फ हिस्सा लेना है बल्कि वो इस टूर्नामेंट के होस्ट भी है. टीम इंडिया फ़िलहाल एशिया की सरताज है और उनके सर पर ही इसका ताज विराजमान है. एशिया कप का आयोजन इस बार टी20 फॉर्मेट में होना है.

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आयोजन सितम्बर में हो सकता है. हालाँकि अभी तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है. क्योंकि अगले साल टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है और वो भी भारत और श्रीलंका में होना है. एशिया कप में इस बार भारतीय टीम कई ओपनर बल्लेबाजों को मौका दे सकती है. तो चलिए जानते हैं कि एशिया कप 2025 में किन खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है.

Asia Cup 2025 में सूर्या कर रहे होंगे कप्तानी

एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, एक साथ खेलते नजर आएंगे 6 ओपनर बल्लेबाज 1

एशिया कप में टीम इंडिया की अगुवाई सूर्यकुमार यादव कर सकते है. सूर्यकुमार यादव वर्तमान में टीम इंडिया के टी20 कप्तान है लेकिन उनकी हालिया फॉर्म काफी ख़राब है और वो रन बनाने के लिए काफी संघर्ष कर रहे है इसलिए उनकी जगह पर सवाल उठाये जा रहे है. हालाँकि टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए उन्हें अभी कप्तानी से नहीं हटाया जा सकता है, इसलिए एशिया कप में उन्हें ही कप्तानी दी जा सकती है.

शुभमन गिल और यशस्वी की हो सकती हैं वापसी

वहीँ टीम इंडिया के उपकप्तान शुभमन गिल की भी वापसी हो सकती है. गिल को टेस्ट क्रिकेट और चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए टी20 क्रिकेट से आराम दिया गया था लेकिन अब टेस्ट क्रिकेट इस समय नहीं खेला जा रहा होगा इसलिए उनकी वापसी हो सकती है. गिल के प्रदर्शन को देखते हुए ही उन्हें उपकप्तान बनाया गया है. गिल का वाइट बॉल में भी प्रदर्शन अच्छा है और उनकी जोड़ी यशस्वी जायसवाल के साथ बहुत जमती भी है जिसके चलते दोनों की वापसी हो सकती है और ये दोनों ही ओपनिंग करते हुए दिख सकते है.

अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित टी20 टीम-

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह।

डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय हैं कि एशिया कप 2025 में भारत की टीम कुछ ऐसी दिख सकती है. हालाँकि अभी एशिया कप के लिए टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.

Also Read: CSK के इन 2 खिलाड़ियों ने तोड़ा दिल, अगले मैच से टीम दिखा सकती है बाहर का रास्ता

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!