15-member Indian team is out for 3 ODIs against Bangladesh, Rohit-Kohli out, Jaiswal-Mayank Yadav debut

Team India: भारत और बांग्लादेश के बीच हुई अंतिम वनडे सीरीज में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था और उस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के सभी स्टार खिलाड़ी खेलते दिखाई दिए थे। भारत-बांग्लादेश के बीच अंतिम वनडे सीरीज साल 2022 के अंत में खेली गई थी। उसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सभी दिग्गज खिलाड़ी खेलते दिखाई दिए थे।

लेकिन आगामी बांग्लादेश वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड पूरी तरह से अलग होने वाला है। मौजूदा जानकारी के अनुसार बांग्लादेश वनडे सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की ओर से यशस्वी जायसवाल और मयंक यादव डेब्यू कर सकते हैं। जबकि रोहित शर्मा और विराट कोहली बाहर रह सकते हैं।

रोहित-कोहली हो सकते हैं बाहर

rohit sharma and virat kohli

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली दोनों की उम्र 36 के पास जा चुकी है। साथ ही दोनों खिलाड़ियों ने टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद वनडे फॉर्मेट से भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

इस हाल में बांग्लादेश के साथ होने जा रही वनडे सीरीज में दोनों का खेलना काफी मुश्किल लग रहा है। मालूम हो कि बांग्लादेश के बांग्लादेश के साथ होने वाली वनडे सीरीज अगले साल अगस्त के खेली जाएगी।

अगस्त में होगी भारत-बांग्लादेश वनडे सीरीज

दरअसल, भारत और बांग्लादेश के बीच होने जा रही वनडे सीरीज अगले साल अगस्त के महीने में खेली जाएगी। यह वनडे सीरीज बांग्लादेश में खेली जानी है। मालूम हो कि अगले साल टीम इंडिया (Team India) को बांग्लादेश दौरे पर जाना है, जहां वह बांग्लादेशी टीम के साथ 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलते दिखाई देगी।

इस दौरान टीम इंडिया (Team India) की कमान शुभमन गिल संभाल सकते हैं। ऐसे में देखना होगा कि शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया अपना पुराना हिसाब बराबर कर सकेगी या नहीं।

कुछ ऐसी हो सकती है Team India

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, श्रेयस अय्यर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, रियान पराग, अर्शदीप सिंह और मयंक यादव।

नोट : भारत-बांग्लादेश वनडे सीरीज के लिए अभी तक टीम का ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन मीडिया रिपोर्टस के अनुसार इन्हीं खिलाड़ियों को खेलते देखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: मेलबर्न टेस्ट खेलकर संन्यास का ऐलान कर सकता है ये भारतीय खिलाड़ी, आखिरी बार पहनेगा टीम इंडिया की जर्सी!