Team India

Team India: वर्तमान में भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है। जिसमें भारत ने सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाए हुए है। इससे पहले भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई जिसमें भारतीय टीम (Team India) ने अफ्रीकाई टीम को उनके घर में जाकर 3-1 से शिकस्त दी थी।

इस हार को अफ्रीका अभी भूली भी नहीं होगी और इस के अंत में दोनों टीमों को एक बार फिर से टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज के लिए आपस में भिड़ना है। दोनों टीमों को नवंबर-दिसंबर 2025 में 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 सीरीज खेलना है। तो आईए जानते हैं इस वनडे सीरीज के लिए क्या हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन-

शुभमन गिल कर सकते हैं टीम की अगुवाई

Shubman Gill

2025 के अंत में होने वाले भारत-अफ्रीका सीरीज के लिए भारत के कप्तान को तौर पर शुभमन गिल को कप्तान चुना जा सकता है। दरअसल खबर है कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रोहित शर्मा के संन्यास की खबर आ रही है।

रिपोर्ट है कि इस टूर्नामेंट के बाद रोहित इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले सकते हैं। जिसके बाद उम्मीदतन शुभमन गिल को टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। वैसे भी गिल को इंग्लैंड सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का उपकप्तान बनाया गया है।

ये खिलाड़ी बन सकता है उपकप्तान

बता दें इस सीरीज के लिए भारत के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को टीम का उपकप्तान बनाया जा सकता है। अय्यर को वनडे फॉर्मेट का अच्छा खासा अनुभव है। अय्यर ने अपने क्रिकेट करियर के 62 मुकाबले में 47.47 की औसत से 2421 रन बनाए हैं। भले ही अय्यर ने पहले टीम के लिए कप्तानी और उपकप्तानी नहीं की है लेकिन उनकी कप्तानी में पिछले साल आईपीएल की केकेआर चैंपियन बनी थी।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ Team India की संभावित टीम

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रियान पराग,  कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह।

Disclaimer: यह लेखक द्वारा लिखित टीम है। अभी तक साउथ अफ्रीका और भारत के बीच होने वाले इस सीरीज के लिए दोनों में से किसी भी क्रिकेट बोर्ड ने टीम की घोषणा नहीं की है। 

यह भी पढ़ें: भारत का सबसे बड़ा दुश्मन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से हुआ बाहर, चोट के चलते नहीं ले पायेगा हिस्सा