Team India: भारत ने इंग्लैंड को टी20 सीरीज में करारी शिकस्त देते हुए सीरीज पर 4-1 से अपने कब्जे में किया। 5 मैचों की टी20 सीरीज में इंग्लैंड टीम को खुश होने का केवल एक ही मौका दिया।
बता दें इस साल भारतीय टीम को तीन देशों के साथ टी20 सीरीज खेलना है। टीम इंडिया (Team India) अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रहेगी। अक्टूबर में दोनों टीमों को एक-दूसरे संग 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। तो आईए जानते हैं इस सीरीज के लिए क्या हो सकती है भारत की संभावित टीम-
सूर्यकुमार यादव हो सकते हैं टीम के कप्तान
बता दें टीम इंडिया (Team India) इस साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रहेगा। दोनों टीमों को 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए आपस में भिड़ना है। जिसके लिए भारत की कमान एक बार फिर से सूर्यकुमार यादव के हाथ में सौंपी जा सकती है। बता दें सूर्या की कप्तानी में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। जिसके बाद मैनेजमेंट ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए सूर्या को ही टीम का कप्तान बना सकती है।
ये खिलाड़ी भी हो सकते हैं टीम का हिस्सा
कप्तान सूर्या के अलावा टीम में युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत नजर आ सकते हैं तो वहीं ऑलराउंडर की बात की जाए तो हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह भी टीम का हिस्सा हो सकते हैं। वहीं गेंदबाजी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह को सौंपी जा सकती है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ संभावित Team India
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, नीतिश कुमरा रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई।
Disclaimer: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को अक्टूबर में टी20 सीरीज खेलना है। इस सीरीज के लिए भारत की टीम का अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। हालांकि इस सीरीज के लिए भारत की टीम कुछ ऐसी ही हो सकती है।
यह भी पढ़ें:भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज से पहले भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर, उभरते हुए युवा क्रिकेटर की हुई मौत