Team India : एकदिवसीय क्रिकेट में अपनी बादशाहत बनाने के बाद अब टीम इंडिया की नजर टी20 में अपने दबदबे को कायम रखने की है. टीम इंडिया को आने वाले वक्त में कई अहम मुकाबले खेलने हैं. टीम इंडिया की नजर आने वाले 2026 विश्व कप पर है. लेकिन उससे पहले टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी मुकाबले खेलने हैं.
टीम इंडिया को तीन एकदिवसीय मुकाबले और 5 टी20 मुकाबलों के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है. इस दौरे को लेकर कई अहम जानकारियां सामने आई है. आइए जानते हैं इस दौरे पर टी20 में कैसी होगी टीम इंडिया.
सूर्यकुमार यादव के हाथों में कमान
अक्टूबर-नवंबर के महीने में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया जाना है. इस दौरे के लिए कुछ जानकारी निकल कर सामने आ रही है. इस दौरे की कमान टीम इंडियन के टी20 फॉर्मेट के नियमित कप्तान सूर्यकुमार यादव के हाथों में हो सकती है. दरअसल सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में ही टीम आने वाला टी20 विश्वकप भी खेल सकती है.
वहीं उपकप्तान के रूप में इस टीम में शुभमन गिल भी हो सकते हैं. बता दें गिल चैंपियंस ट्रॉफी में भी टीम इंडिया के उपकप्तान थे. ऐसे में इस दौरे पर भी उन्हें ही उपकप्तान बनाया जा सकता है.
बुमराह भी होंगे शामिल
वहीं इस दौरे पर टीम इंडिया के धाकड़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी हो सकती है. बुमराह काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे. लेकिन सर्जरी के बाद अब वो वापिस टीम इंडिया में वापसी करने वाले हैं. वहीं उनके साथ ही हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल भी इस टीम में शामिल हो सकते हैं. वहीं इस टीम में लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे ईशान किशन की वापसी भी संभव मानी जा रही है. इसके साथ ही मोहम्मद सिराज भी इस दौरे पर टीम के साथ होंगे.
संभावित टीम इंडिया
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, ईशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)
डिस्क्लेमर – ये लेख संभावित है, इस दौरे को लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें: ‘6,6,6,6,6,6…’, 3.80 करोड़ के प्रियांस आर्या ने शतक जड़ रचा इतिहास, तो अय्यर समेत प्रीति ज़िंटा तक ने दी बधाई