Team India Squad For Bangladesh Odi Series: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की समाप्ति के बाद इंडियन क्रिकेट टीम को अपनी अगली वनडे सीरीज बांग्लादेश क्रिकेट टीम के साथ खेलनी है। भारत-बांग्लादेश की वनडे सीरीज बांग्लादेश में खेली जाएगी और इस सीरीज में अधिकतर युवा खिलाड़ी खेलते दिखाई दे सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर बांग्लादेश वनडे सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम कैसी हो सकती है।
रोहित-राहुल-कोहली के बिना बांग्लादेश से खेल सकती है Team India
बता दें कि इंडियन क्रिकेट टीम को इस साल अगस्त के महीने में बांग्लादेश दौरे पर जाना है। इस दौरान भारतीय टीम बांग्लादेशी टीम के साथ तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलते दिखाई देगी। बांग्लादेश के साथ होने जा रही वनडे सीरीज में टीम के सीनियर खिलाड़ी केएल राहुल, रोहित शर्मा और विराट कोहली आराम कर सकते हैं और उनकी जगह युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।
साथ ही इस दौरान टीम को लीड करने की जिम्मेदारी मौजूदा उपकप्तान शुभमन गिल संभाल सकते हैं। मालूम हो कि रोहित-राहुल-कोहली के बाहर जाने के बाद जिन 3 खिलाड़ियों को वापस से टीम में मौका मिल सकता है उनमें ऋतुराज गायकवाड़, साईं सुदर्शन और ईशान किशन का नाम शामिल है।
शुभमन गिल को बनाया जा सकता है कप्तान
बता दें कि शुभमन गिल पहले भी भारतीय क्रिकेट टीम को लीड कर चुके हैं और उन्हें कप्तानी का ठीक-ठाक अनुभव हो गया है। रोहित के बाद भारतीय वनडे टीम के अगले कप्तान वही बन सकते हैं। ऐसे में बांग्लादेश वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई उन्हीं को कप्तान बना सकती है और उनकी अगुवाई में कई युवा खिलाड़ी खेलते दिखाई दे सकते हैं।
कुछ ऐसी हो सकती है भारत की टीम
शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, साईं सुदर्शन, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा और वरुण चक्रवर्ती।
नोट: बीसीसीआई ने अभी तक आधिकारिक तौर पर बांग्लादेश वनडे सीरीज की टीम को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन काफी आसार है कि कुछ ऐसी ही टीम का चयन किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: दारु ने बर्बाद कर दिया इस भारतीय बल्लेबाज का करियर, सुबह से लेकर शाम तक रहता टल्ली, लीवर भी हो चूका खराब