Team India : चैंपियंस ट्रॉफी में धाकड़ प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया की नजर अब आने वाले सभी मुकाबलों में अपनी बादशाहत को कायम रखने की है. आईपीएल के बाद टीम को अपना अगला मुकाबला इंग्लैंड के साथ खेलना है. इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम इंग्लैंड का दौरा करेगी. इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया के चाह्यनकर्ताओं ने टीम का चयन लगभग बना लिया है. टीम इंडिया इस मुकाबले में लेकर कई धांसू प्लेयर से लैस दिखने वाली है. अनुभवी खिलाड़ियों के साथ इस टीम में युवा खिलाड़ी भी नजर आने वाले हैं. आइए जानते हैं इस टीम में किसे मिल सकता है मौक.
हार्दिक की वापसी
इस दौरे पर एक धांसू खिलाड़ी की वापसी होने वाली है. दरअसल इस दौरे पर हार्दिक पांड्या की वापसी संभव मानी जा रही है. ऐसा माना जा रहा है कि हार्दिक पांड्या इस दौरे पर टीम के साथ इंग्लैंड का सकते हैं. बता दें हार्दिक एक लंबे समय से टीम इंडिया के लिए टेस्ट मुकाबला नहीं खेले हैं. ऐसे में उनकी वापसी इस दौरे पर मानी जा रही है. वहीं इनके साथ और भी खिलाड़ियों की वापसी होने जा रही है.
शार्दुल की भी होगी वापसी
इस दौरे पर ऑल राउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर की भी वापसी मानी जा रही है. बता दें शार्दुल भी टीम इंडिया से काफी लंबे समय से बाहर चल रहे हैं. लेकिन ऐसा मान कर चला जा रहा है कि इंग्लैंड के इस दौरे पर शार्दुल ठाकुर वापसी कर सकते हैं. वहीं टीम इंडिया के साथ इस दौरे पर करुण नायर भी शामिल हो सकते हैं. वहीं इस दौरे पर रोहित शर्मा टीम की कमान संभाल सकते हैं. ये मुकाबला टीम के लिए काफी यहां होने वाला है.
संभावित टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) , हार्दिक पाण्ड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, करुन नायर, शार्दूल ठाकुर.
डिस्क्लेमर – ये लेख महज़ एक संभावना है, इसको लेकर अभी कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें : अब्दुल समद (इम्पैक्ट प्लेयर), पंत (कप्तान), पूरन, मिलर, बिश्नोई.. दिल्ली के खिलाफ LSG की खतरनाक प्लेइंग 11 हुई घोषित