Team India: भारतीय टीम के आने वाले साल में कई देशों के साथ घर और बाहर सीरीज खेलना है। कई सीरीज अपने घर में खेलना है तो वहीं कई सीरीज के लिए भारत को विदेश का दौरा करना है। इसी कड़ी भारत को 2026 में श्रीलंका के साथ 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज अपने ही घर पर खेलना है। आईए जानते हैं इस सीरीज के लिए क्या हो सकता है भारतीय टीम का स्क्वाड-
सूर्यकुमार बन सकते हैं कप्तान
2026 में होने वाले श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का कप्तान सूर्यकुमार यावद को बनाया जा सकता है। बता दें सूर्या मौजूदा समय में टी20 टीम के कप्तान हैं। रोहित शर्मा के बाद सूर्या को टी20 टीम का कप्तान बनाया गया था।
सूर्या की कप्तानी में टीम इंडिया प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। सूर्या ने टी20 में भारत के लिए 17 मुकाबलों में कप्तानी की है जिसमें से भारत को केवल 3 मुकाबले ही हार का सामना करना पड़ा है और 13 मुकाबलों में जीत मिली है। बता दें कि सूर्या का विनिंग परसेंटेज 76.47 का है।
गिल-अभिषेक-तिलक संभाल सकते हैं बैटिंगलाइन
बात करें टीम के बैटिंग लाइन की तो टीम शुभमन गिल, तिलक वर्मा और अभिषेक शर्मा इसे संभाल सकते हैं। शुभमन इस सीरीज से टी20 में वापसी कर सकते हैं। शुभमन के अलावा शानदार फॉर्म में चल रहे तिलक वर्मा भी इस सीरीज में बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं। बता दें तिलक टी20 क्रिकेट में तहलका मचा रखा है। इनके अलावा टीम में सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन भी नजर आ सकते हैं।
संभावित टीम इंडिया
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव, जसप्रीत बुमराह।
Disclaimer: श्रीलंका खिलाफ बनाई गई यह टीम लेखक की अपनी राय है। अब तक इस सीरीज के लिए टीम इंडिया की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।