IPL 2025 : वनडे और टी20 में अपना दबदबा बनाने के बाद अब टीम इंडिया की नजर टेस्ट क्रिकेट में अपना दबदबा बनाने की है. टीम को लगातार कई टेस्ट मुकाबले खेलने हैं. इंग्लैंड सीरीज के बाद टीम को अक्टूबर के महीने में वेस्ट इंडीज़ के साथ मुकाबला खेलना है.
इस घरेलू मुकाबले में वेस्ट इंडीज़ की टीम से टीम इंडिया दो मुकाबले खेलेगी. वहीं इस सीरीज से पहले कई बड़ी जानकारियां निकल कर सामने आ रही है. इस टीम में ऐसे तीन खिलाड़ियों को जगह मिलने वाली है जो IPL 2025 का हिस्सा नहीं हैं.
ये खिलाड़ी होंगे शामिल
जानकारी के मुताबिक इस टीम में IPL 2025 न खेलने वाले 3 खिलाड़ियों को चुना जायेगा. इस सूची में सबसे पहला नाम आता है अभिमन्यु ईश्वरान का. ये खिलाड़ी इस साल आईपीएल में अनसोल्ड रहा लेकिन वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ मुकाबले खेलने की संभावना है.
वहीं इस टीम में टीम में IPL 2025 में नहीं बिकने वाले सरफराज खान का नाम भी हो सकता है. वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ टेस्ट में उन्हें भी उतारा जा सकता है. इसके साथ ही इस टीम में तनुष कोटियान को भी मौका मिल सकता है.
रोहित के हाथों में कमान
वहीं अगर कप्तानी की बात करे तो इस टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में हो सकती है. रोहित ही टीम को लीड करते नज़र आएंगे. वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी इस टीम में शामिल रहेंगे और टीम में बतौर उपकप्तान भूमिका निभाएंगे.
इसके साथ ही इस टीम में ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, ध्रुव जुरेल जैसे खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं. हालाकी ये महज एक संभावना है. इस मुकाबले को लेकर बोर्ड ने अभी तक कुछ भी साफ नहीं किया है. लेकिन खबरें ऐसी आ रहीं है की इस मुकाबले में ऐसी ही टीम इंडिया हो सकती है.
संभावित टीम इंडिया
रोहित शर्मा (सी), जसप्रित बुमरा (वीसी), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, तनुष कोटियान, आर जडेजा, अक्षर पटेल, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज
डिस्क्लेमर – ये महज़ एक संभावित टीम है, आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें: क्रिकेट जगत में बड़ा पाकिस्तान का दबदबा, PCB के दिग्गज ने छीनी जय शाह की कुर्सी