Team India: भारतीय टीम (Team India) अभी हाल ही में इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलते हुए नजर आई। जिसमें टीम इंडिया (Team India) ने मेहमान टीम का सूपड़ा साफ करते हुए वनडे सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया। दोनों सीरीज में भारतीय टीम (Team India) ने बाजी मारी।
बता दें दोनों टीमों को अब इस साल जून में टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरा करना है। दोंनों टीमें अगले साल भी टी20 और वनडे सीरीज के लिए आमने-सामने होंगी। अगले साल जुलाई में होने वाले इस मैच वनडे सीरीज में के लिए भारतीय टीम में नितीश कुमार रेड्डी और अभिषेक शर्मा का डेब्यू हो सकता है।
रोहित-विराट नहीं होंगे टीम का हिस्सा
बता दें भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 2026 में वनडे सीरीज खेलना है। इस सीरीज में सीनियर प्लेयर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) नजर नहीं आएंगे।
दरअसल रिपोर्ट्स हैं कि दोनों सीनियर खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। जिस कारण दोनों ही इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे।
अभिषेक-रेड्डी को मिल सकता है वनडे डेब्यू
बता दें रिपोर्ट्स आ रही है कि भारत और इंग्लैंड के होने वाले सीरीज में युवा खिलाड़ियों नितीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) और अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को वनडे फॉर्मेट में डेब्यू का मौका मिल सकता है।
दोनों खिलाड़ी हाल ही में काफी चर्चा में रहे। अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में काफी शानदार प्रदर्शन किया। इसके अलावा नितीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट सीरीज में शतकीय पारी खेली। रेड्डी ने हमेशा अंत में आकर टीम के लिए महत्वपूर्ण रन जोड़े।
IND vs ENG के लिए संभावित Team India
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटीकपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, मोम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा।
Disclaimer: बता दें इंग्लैंड बनाम भारत के लिए अभी तक टीम का ऐलान नहीं किया गया है। इसके लिए दोनों में से किसी भी बोर्ड ने टीम की घोषणा नहीं की है। हालांकि ऐलान के बाद टीम कुछ ऐसी ही दिख सकती है।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6 …. फखर जमान ने मचाई तबाही, गेंदबाजों की कुटाई करते हुए इतने ही गेंदों पर जड़ डाली डबल सेंचुरी