Team India: भारतीय टीम को बहुत जल्द इंग्लैंड के साथ वनडे सीरीज खेलना है जिसकी शुरुआत 6 फरवरी से होने वाली है। इस सीरीज के लिए टीम के दिग्गज खिलाड़ी रोहि त शर्मा और विराट कोहली टीम का हिस्सा नहीं होंगे। रिपोर्ट्स आ रही है कि कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को इंग्लैंड के साथ इस सीरीज में आराम दिया जा सकता है। उनकी जगह टीम में ये खिलाड़ी बन सकता है कप्तान-
रोहित-कोहली हो सकते हैं बाहर
भारतीय टीम को चैंपिंयस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के साथ ३ मैचों की वनडे सीरीज खेली है। इस सीरीज से पहले खबर आ रही है कि टीम के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया जा सकता है। दोनों खिलाड़ी मौजूद समय में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेल रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में जाने से पहले दोनों दिग्गजों को अपनी फॉर्म सुधारने के लिए समय दिया जाएगा। बता दें रोहित और कोहली दोनों ही खराब फॉर्म का सामना कर रहे हैं। रोहित की खराब फॉर्म के कारण उन्हें BGT के आखिरी टेस्ट की प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया है।
ईशान किशन की हो सकती एंट्री
बता दें टीम के इस सीरीज के लिए टीम मैनेजमेंट लंबे समय से बाहर चल रहे ईशान किशन को टीम में वापस बुला सकती है। ईशान को उनकी अनुशासनहीनता और खेल के प्रति गंभीरता ना होने के कारण बाहर किया गया था। लेकिन अब ईशान घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं और उनमें लगातार रन भी बना रहे हैं।
इंग्लैंड सीरीज ODI सीरीज के लिए कुछ ऐसी हो सकती है टीम इंडिया
केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रियान पराग, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।
Disclaimer: इंग्लैडं के खिलाफ इस सीरीज के लिए अभी तक टीम का ऐलान नहीं हुआ है। यह लेखक की संभावित टीम है। अभी तक बीसीसीआई ने टीम का ऐलान नहीं किया है लेकिन 06 फरवरी से होने वाले इस सीरीज के लिए बोर्ड जल्द ही टीम का ऐलान कर सकती है।
यह भी पढ़ें: सिडनी टेस्ट खत्म होते ही 7 जनवरी को संन्यास का ऐलान करेंगे ये 2 भारतीय खिलाड़ी! खराब फॉर्म से आ चुके तंग