Team India : टीम इंडिया इस वक़्त इंग्लैंड के दौरे पर है. इस दौरे पर टीम इंडिया को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस टेस्ट सीरीज के दो मुक़ाबले खेले गए हैं एक मुक़ाबले में टीम को जीत हासिल हुई तो एक में हार का सामना करना पड़ा. वहीं अब वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भी टीम इंडिया लगभग सामने आ गयी है.
चयनकर्ता और कोच ने मिलकर अभी से ही वेस्ट इंडीज के लिए 2 टेस्ट मुक़ाबले के लिए टीम लगभग तय कर ली है. आइये आपको बताते हैं की आखिर वेस्ट इंडीज के खिलाफ कैसी दिख सकती है 15 सदस्यों की टीम इंडिया, इसके साथ ही इस टीम से तीन धाकड़ खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.
केएल राहुल नहीं होंगे टीम के साथ
वेस्ट इंडीज के साथ टीम इंडिया को दो टेस्ट मुक़ाबले खेलनी है. पहला टेस्ट मुक़ाबला 2 अक्टूबर से शुरू होने वाला है. इस टेस्ट सीरीज के लिए जिस 15 सदस्यों की टीम इंडिया क ऐलान किया जा सकता है उसमें टीम इंडिया के केएल राहुल को मौका नहीं दिया जायेगा. उनकी जगह टीम में ओपनिंग करते हुए अभिमन्यु ईश्वरन नज़र आ सकते हैं.
अभिमन्यु इंग्लैंड दौरे पर भी टीम इंडिया का हिस्सा है. हालांकि अभी तक अभिमन्यु ने टीम इंडिया में डेब्यू नहीं किया है. अब देखने वाली बात होगी की क्या उन्हें इंग्लैंड दौरे पर उन्हें डेब्यू का मौका मिलता है या नहीं.
बुमराह और पंत भी नहीं होंगे साथ
वहीं इसके साथ ही वेस्ट इंडीज दौरे पर दो और खिलाड़ियों का नाम सामने आ रहा है जो टीम का हिस्सा नहीं होंगे. दरअसल टीम इंडिया के धांसू गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका नहीं दिया जायेगा. दरअसल उन्हें इस दौरे पर आराम दिया जा सकता है. इंग्लैंड दौरे पर भी दूसरे टेस्ट में बुमराह को आराम दिया गया था.
इसके साथ ही पंत को भी इस दौरे पर मौका नहीं दिया जा सकता है. पंत की जगह टीम में में ध्रुव जुरेल शामिल रहेंगे. ध्रुव इंग्लैंड दौरे पर भी टीम इंडिया के साथ थे. पंत को भी वेस्ट इंडीज दौरे पर आराम दिया जा सकता है. अब देखने वाली बात होगी टीम इस मुक़ाबले मं कैसा करती है.
वेस्ट इंडीज के लिए संभावित टीम इंडिया
शुबमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.
डिस्क्लेमर – ये महज़ एक संभावित टीम है, आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें : लॉर्ड्स टेस्ट के लिए भारत की 18 सदस्यीय टीम का किया गया चयन 7 शादीशुदा तो 11 कुंवारे खिलाड़ियों को मिला मौका