Team India

Team India: टीम इंडिया (Team India) को ऑस्ट्रेलिया के बाद कई देशों के साथ विदेश और घर पर कई सीरीज खेलनी है। टीम को आगामी साल 2025 में घरेलू मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। जिसके लिए क्या हो सकती है टीम इंडिया आईए देखते हैं।

रिंकू सिंह को मिल सकती है कप्तानी!

Team India

टीम इंडिया को 2025 में वेस्टइंडीज के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। अक्टूबर में खेले जाने वाली इस सीरीज को लेकर ऐसी संभावना जताई जा रही है कि इस टीम में सभी सीनियर खिलाड़ियों और टीम के मुख्य खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है, जिस कारण टीम के कप्तान के रूप में रिंकू सिंह को चुना जा सकता है।

रिंकू का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 54.68 का औसत शानदर रहा है। उन्होंने अब तक इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है तो ऐसी संभावना जताई जा रही है कि उन्हें इस सीरीज में डेब्यू का मौका मिल सकता है।

जय शाह को चूना लगाने वाले इन 3 खिलाड़ियों की वापसी

बता दें कि, इस सीरीज में टीम इंडिया के मुख्य खिलाड़ियों को आराम मिलने के कारण टीम बी को वेस्टइंडीज से भिड़ना होगा। जिसके लिए टीम में ऐसे खिलाड़ियों को भी शामिल किया जा सकता है जिन्हें जय शाह पसंद नहींं करते। बता दें कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिन्हें बीसीसीआई के द्वारा सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया गया है लेकिन जय शाह से पैसे लेने के बाद भी वह टीम के लिए प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं।

उन्हें जब भी टीम में मौका मिलता है तो या तो वह चोटिल हो जाते हैं या अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं। उन खिलाड़ियों की लिस्ट में  शार्दुल ठाकुर, केएस भरत और आवेश खान आते हैं। इन तीनों ही खिलाड़ियों को बीसीसीआई सेंट्रल अनुबंध में ग्रुप सी में शामिल किया गया है।

यह हो सकती है Team India

रिंकू सिंह (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, सरफराज खान, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), देवदत्त पाडिक्कल, सांई सुदर्शन, तनुष कोटियन, नितिश रेड्डी, यश दयाल, मुकेश कुमार, खलील अहमद  शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, हर्षित राणा।

यह भी पढ़ें: एक साथ 7 क्रिकेटर्स के ब्रदर्स की जोड़ी को मौका, जनवरी में घर पर न्यूजीलैंड से 5 टी20 खेलने वाली 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान!