Team India

Team India: भारतीय टीम (Team India) को अगस्त 2025 में बांग्लादेश का दौरा करना है। टीम को बांग्लादेश के साथ 3 वनडे और 3 टी20 मुकाबलों की सीरीज खेलनी है। इससे पहले भारत ने इस साल श्रीलंका के खिलाफ खेले गए वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। उस हार को ध्यान में रखते हुए टीम इस सीरीज में बांग्लादेश को परास्त करने की कोशिश करना चाहेगी। हो सकता है इस सीरीज में कप्तान रोहित की जगह किसी दूसरे खिलाड़ी को कप्तान बनाया जाए।

रोहित हो सकते हैं बाहर

Team India

Advertisment
Advertisment

टीम इंडिया (Team India) को अगस्त में बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलना है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के बाद एक दिवसीय क्रिकेट फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

रोहित अपनी बढ़ती उम्र और फॉर्म के चलते ऐसा फैसला ले सकते हैं। बता दें कि रोहित ने पहले ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। अगर रोहित चैंपियांस ट्रॉफी के बाद संन्यास का ऐलान करते हैं तो टीम का नया कप्तान किसे बनाया जाएगा इस पर सबकी निगाहें होंगी।

ये खिलाड़ी बन सकते हैं कप्तान

बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से पहले टीम के कप्तान रोहित शर्मा अगर संन्यास लेते हैं तो उनकी जगह टीम में हार्दिक पांड्या को कप्तान बनया जा सकता है। हार्दिक को कई घटनाओं के कारण फैंस उन्हें घमंडी भी कहते हैं। हालांकि हार्दिक ने टीम इंडिया के लिए कई सीरीज में कप्तानी की है। बतौर कप्तान उनका रिकॉर्ड अच्छा रहा है। हार्दिक ने टीम इंडिया के लिए 3 मुकाबलों में कप्तानी की है जिसमें से उन्हें 2 में सफलता मिली है और 1 में हार का समाना करना पड़ा है।

वनडे के लिए ये हो सकती है Team India

हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीप), केएल राहुल (विकेटकीप), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रियान पराग, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर आर अश्विन ने किया संन्यास का ऐलान! अब कभी नहीं पहनेंगे भारत की जर्सी