टी20 और एकदिवसीय मुकाबले में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद अब टीम इंडिया (Team India) को नजर टेस्ट में अपना लोहा मनवाने की है. टीम इंडिया के खिलाड़ी अब टेस्ट में धमाकेदार प्रदर्शन करना चाहते हैं यही वजह है कि टीम इंडिया (Team India) अपना फोकस अभी से ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पर लगाए हुई है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के सिलसिले में भारतीय टीम को इंग्लैंड का दौरा करना है. इस दौरे पर टीम इंडिया को 5 टेस्ट मुकाबले खेलने हैं. ये मुकाबला जून से लेकर अगस्त तक चलेगा. वहीं इस दौरे के लिए चयनकर्ताओं ने लगभग टीम फाइनल कर ली है.
शमी की होगी वापसी!
इस दौरे पर कई खिलाड़ियों की टीम इंडिया में वापसी होने जा रही है. बता दें टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ बैज़बॉल खेलने वाली है. इस लिए इसी तरह की टीम का चयन भी किया गया है. लेकिन आइए जानते हैं कि आखिर इस टीम में किन खिलाड़ियों की वापसी हुई है. भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की टेस्ट क्रिकेट में फिर से वापसी हो सकती है. शमी ने चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में भी शानदार प्रदर्शन किया है, इस लिहाज से शमी को टीम इंडिया में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मुकाबले में मौका मिल सकता है.
हार्दिक और ईशान को मिलेगा मौका
वहीं इस टीम में धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या भी शामिल हो सकते हैं. ऐसा माना जा रहा है कि टीम इस दौरे पर भारत के धाकड़ ऑल राउंडर को अपने साथ रख सकती है. बता दें हार्दिक भी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान अच्छे लय में दिखे. इसके साथ ही हार्दिक तेजी से इंडिया के लिए रन भी बतौर सकते है. वहीं अगर हम बात करे तो इस टीम में लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की भी वापसी हो सकती है. बता दें विश्वकप 2023 के बाद से ही ईशान टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. ऐसे में उनकी टीम में वापसी हो सकती है.
संभावित टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी
डिस्क्लेमर – ये महज़ संभावित टीम है, इस दौरे को लेकर आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है.
Also Read : पाकिस्तान के नए कप्तान का नाम आया सामने, बाबर आजम नहीं बल्कि ये नए-नवेले खिलाड़ी को जिम्मेदारी