BCCI : टीम इंडिया मौजूदा समय में इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है. इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज खेलने के बाद टीम इंडिया को जून 2024 में वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में खेलना है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टीम इंडिया को साल 2015 में पाकिस्तान में जाकर चैंपियंस ट्रॉफी और अगर टीम इंडिया (Team India) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में पहुँचती है तो उधर खेलना है.
भारतीय क्रिकेट टीम मौजूदा समय में दुनिया की सबसे पॉपुलर क्रिकेट टीम में एक है. इसी चीज के चलते दुनिया भर में खेलने वाली सभी टीमें भारतीय क्रिकेट टीम के साथ अपने देश में खेलना चाहती है. इसी तर्ज़ पर साल 2026 में टीम इंडिया (Team India) जापान के दौरे पर जाएगी. मीडिया में छपी रिपोर्ट्स के अनुसार साल 2026 में होने वाले जापान दौरे पर सिलेक्शन कमेटी 15 सदस्यीय टीम स्क्वाड की कप्तानी की जिम्मेदारी पृथ्वी शॉ को प्रदान कर सकती है वहीं बीसीसीआई (BCCI) ने हेड कोच के रूप में टीम इंडिया के इस पूर्व विस्फोटक खिलाड़ी को चुन सकती है.
जापान में होने वाले एशियन गेम्स में पृथ्वी शॉ बन सकते है टीम इंडिया के कप्तान
साल 2026 में जापान में एशियन गेम्स (Asian Games) का आयोजन होने जा रहा है. साल 2023 में जब एशियन गेम्स का आयोजन चीन में हुआ था. तब भी बीसीसीआई ने इस टूर्नामेंट में ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) की कप्तानी में टीम इंडिया का स्क्वाड भेजा था और ऋतुराज गायकवाड़ ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को गोल्ड मेडल भी जितवाया था. ऐसे में यह माना जा रहा है कि साल 2026 में जापान में होने वाले एशियन गेम्स में पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को सिलेक्शन कमेटी टीम इंडिया के कप्तान की जिम्मेदारी निभाने का मौका दे सकती है.
वीरेंद्र सहवाग बन सकते टीम इंडिया के हेड कोच
टीम इंडिया (Team India) के प्रति वर्ष के कैलेंडर को देखे तो उससे यह साफ़ है कि टीम इंडिया के लिए निरंतर खेलने खिलाड़ी को जापान दौरे पर जाने का समय नहीं मिल पाएगा. ऐसे में साल 2026 के दौरान जो भी पूर्व भारतीय या विदेशी खिलाडी टीम इंडिया के हेड कोच होगा उन्हें जापान में जाने का मौका नहीं मिलेगा. ऐसे में बीसीसीआई (BCCI) साल 2026 में होने वाले एशियन गेम्स में टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग को टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच की भूमिका निभाने का मौका देते हुए नज़र आ सकती है.
जापान दौरे के लिए संभावित टीम स्क्वाड
पृथ्वी शॉ (कप्तान), प्रभसिमरण सिंह, अभिषेक शर्मा, रियान पराग, सुयश प्रभुदेसाई, रिकी भुई, अनुज रावत, विष्णु विनोद, अर्जुन तेंदुलकर, शिवालिक शर्मा, विजय कुमार वयस्क, मोहसिन खान, यश ठाकुर, यश दयाल, राज लिम्बानी
यह भी पढ़ें: इस खिलाड़ी ने युजवेंद्र चहल की रस्सी से बांधकर की थी पिटाई, अब काव्या मारन ने उसे ही बना दिया टीम का कोच