टीम इंडिया (Team India) इस समय इंग्लैंड के खिलाफ मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है और शुरुआती 2 मैचों में शानदार जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम तीसरे मैच की तैयारी में जुट चुकी है। लेकिन इस सीरीज के तीसरे मैच के पहले टीम इंडिया के 2 खिलाड़ी इंजर्ड हो गए है और अब मैनेजमेंट के द्वारा टीम इंडिया (Team India) के साथ 2 नए खिलाड़ियों को जोड़ दिया गया है। अब सभी खेल प्रेमी टीम इंडिया में हुए बड़े बदलाव के बारे में जाने को उत्सुक हैं। भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा खतरनाक खिलाड़ियों को इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के साथ जोड़ा गया है।
चोटिल हुए Team India के स्टार खिलाड़ी
बीसीसीआई की चयनसमिति के द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया गया था उस टीम के 2 खिलाड़ी इंजर्ड होकर बाहर हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन फिनिशर में से एक रिंकू सिंह सीरीज के दूसरे और तीसरे मैच से बाहर हो गए हैं। इसके साथ ही यह भी खबर आई है कि, फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी भी साइड स्ट्रेन की वजह से पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। ये दोनों ही खिलाड़ी इंजरी की वजह से दूसरे मैच की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बन पाए थे।
इन खिलाड़ियों को मिली स्क्वाड में जगह
इंजर्ड खिलाड़ियों की जगह पर बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया गया है। बीसीसीआई ने सीरीज के बाकी बचे हुए मैचों के लिए टीम इंडिया (Team India) में रिंकू सिंह की जगह रमनदीप सिंह को स्क्वाड का हिस्सा बनाया है तो वहीं शिवम दुबे को नीतीश कुमार रेड्डी के रिप्लेसमेंट के रूप में भारतीय स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया है। इस खबर को सुनने के बाद सभी खेल प्रेमी बेहद ही खुश नजर आए हैं। हालांकि देखना होगा कि, मैनेजमेंट इन्हें प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाती है या नहीं।
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच के लिए परिवर्तित Team India
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रमनदीप सिंह, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर और ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।
इसे भी पढ़ें – 4 विदेशी क्रिकेटर जो चैंपियंस ट्रॉफी के बाद कर देंगे संन्यास का ऐलान, अपने देश को जीता चुके कई यादगार मैच