Team India: साल 2026 में होने वाली भारत-अफगानिस्तान T20 सीरीज को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी BCCI इस आगामी सीरीज के लिए एक पूरी तरह युवा और नई नवेली टीम भेजने की योजना पर काम कर रहा है। बता दे यह सीरीज सितंबर में अफगानिस्तान की सरजमीं पर खेली जाएगी और इस दौरान टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिए जाने की संभावना है।
रियान पराग – कप्तानी की नई उम्मीद
वहीं टीम के नेतृत्व की कमान इस बार युवा स्टार रियान पराग को सौंपी जा सकती है, जो अपने धमाकेदार घरेलू प्रदर्शन और इंडियन प्रीमियर लीग में निडर बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। पराग को लीडरशिप क्वालिटी के लिए लगातार सराहा गया है और उन्हें युवा ब्रिगेड की कमान देना BCCI का भविष्य के लिए एक रणनीतिक कदम माना जा रहा है।
बता दे रियान पराग का नाम अब सिर्फ एक आक्रामक ऑलराउंडर तक सीमित नहीं है। हाल के महीनों में उन्होंने घरेलू टूर्नामेंट्स और ए-टीम टूर में जो निरंतरता दिखाई है, वह उन्हें नेतृत्व की भूमिका के लिए एक उपयुक्त उम्मीदवार बनाता है। पराग ने कई मौकों पर कप्तानी करते हुए क्रिकेट की समझ, निर्णय क्षमता और टीम को जोड़कर रखने की काबिलियत दिखाई है।
रिंकू सिंह – टीम के भरोसेमंद फिनिशर
वहीं रिंकू सिंह को टीम में उपकप्तान के बजाय एक सीनियर रोल में रखा जा सकता है, जहां उनसे बल्लेबाजी लाइन-अप को संभालने और मैच फिनिश करने की उम्मीद है। वहीं रिंकू, जो अब तक IPL में अपनी विस्फोटक पारी और दबाव में टिके रहने के लिए मशहूर हो चुके हैं, युवा टीम के लिए एक मार्गदर्शक की भूमिका निभा सकते हैं।
प्रियांश और वैभव सूर्यवंशी – नई उम्मीद
भारतीय टीम की यह 15 सदस्यीय स्क्वॉड दो ऐसे नामों से भी सज सकती है जो अब तक इंटरनेशनल स्तर पर नजर नहीं आए हैं, लेकिन घरेलू क्रिकेट और अंडर-23 स्तर पर तहलका मचा कर चयनकर्ताओं का ध्यान खींच चुके हैं।
प्रियांश आर्या एक तेज तर्रार बल्लेबाज हैं जो पावरप्ले में तेजी से रन बनाते हैं और स्पिन को शानदार तरीके से खेलते हैं। उन्हें टीम का टॉप ऑर्डर बैटर माना जा रहा है। वहीं वैभव सूर्यवंशी – एक तेज बल्लेबाज़ के रूप में उभरते हुए सितारे हैं। उनकी रनो गति, खासकर नई गेंद से, विपक्षी गेंदबाज़ो के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है। अफगानिस्तान की पिचों पर वैभव की उपयोगिता बेहद अहम साबित हो सकती है।
युवा खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
साथ ही बता दे यह स्क्वॉड केवल एक सीरीज खेलने के लिए नहीं, बल्कि इंडिया की अगली पीढ़ी के खिलाड़ियों को इंटरनेशनल मंच पर परखने और तैयार करने के लिए भेजा जाएगा। सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में इन युवाओं को अपनी प्रतिभा साबित करने का भरपूर अवसर मिलेगा। वहीं रियान पराग, रिंकू सिंह, प्रियांश आर्या और वैभव सूर्यवंशी जैसे खिलाड़ियों की मौजूदगी इस टीम को ताजगी और ताकत दोनों सकती है।
कुछ ऐसी हो सकती है भारत की टीम
रियान पराग (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वैभव सूर्यवंशी, रिंकू सिंह (उपकप्तान), प्रियांश आर्य, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आर साई किशोर, अवेश खान, अंशुल कम्बोज, मुकेश कुमार और तुषार देशपांडे।
नोट: BCCI ने अभी तक अफगानिस्तान T20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान नहीं किया है। लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले T20 सीरीज के लिए कुछ ऐसी ही टीम का ऐलान किया जा सकता है, जिसमें सिर्फ युवा खिलाड़ी हों।
Also Read : मैनचेस्टर टेस्ट के बीच ही इस भारतीय खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, पांचवे test का भी नहीं किया इंतजार