चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025): पाकिस्तान क्रिकेट टीम अभी साउथ अफ्रीका के दौरे पर है। जहां टीम को 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में हार मिली है। जबकि 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की शुरुआत हो रही है। पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी खेला जाना है।
जबकि भारतीय टीम के मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे। जिसके चलते हाइब्रिड मॉडल के आधार पर चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हो रहा है। वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का 15 सदस्यीय स्क्वाड किस प्रकार हो सकता है। आज हम इस पर चर्चा करेंगे।
Champions Trophy 2025 में होंगे रिजवान कप्तान
बता दें कि,वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा है। जिसके चलते टीम के कप्तान बाबर आजम को कप्तानी से हटा दिया गया है। जबकि अब टीम की कप्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को सौंपी गई है।
जबकि चैंपियंस ट्रॉफी में भी रिजवान ही टीम की कप्तानी करेंगे। अभी हाल ही में पाकिस्तान टीम ने साउथ अफ्रीका को उनके घर पर रिज़वान की कप्तानी में वनडे सीरीज जीतकर इतिहास रचा है। पाकिस्तान ने वनडे सीरीज में अफ्रीका का क्लीन स्वीप किया।
बाबर आजम होंगे टीम में शामिल
पाकिस्तान टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से खराब रहा है। लेकिन पाक क्रिकेट बोर्ड एक बार फिर बाबर आजम पर विश्वास जताएंगे और उन्हें टीम में मौका देना चाहेंगे। बाबर आजम का वनडे क्रिकेट में प्रदर्शन अच्छा रहा है।
जिसके चलते बाबर को मौका मिलना तय माना जा रहा है। वहीं, साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज में कमाल की बल्लेबाजी करने वाले युवा बल्लेबाज सैम अयूब को भी मौका मिल सकता है। अफ्रीका के खिलाफ सलमान आघा का भी प्रदर्शन अच्छा रहा है। जिसके चलते यह खिलाड़ी भी चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आ सकता है।
Champions Trophy 2025 के लिए पाकिस्तान टीम का संभावित स्क्वाड
मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), बाबर आजम, फखर जमान, सैम अयूब, अब्दुल्ला शफीक, सऊद शकील, सलमान अली आगा, तैयब ताहिर, अब्दुल्लाह शफीक, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह।
Disclaimer: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान टीम का स्क्वाड अभी नहीं हुआ है। यह टीम लेखक के विचारों से बनी है।
Also Read: साल 2025 की शुरूआत में ही संन्यास का ऐलान कर सकते ये 6 भारतीय खिलाड़ी, रोहित समेत कई दिग्गज शामिल