एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का बिगुल बज चुका है और इस टूर्नामेंट के लिए एशियाई क्रिकेट काउंसिल के द्वारा टीमों को भी फाइनल कर दिया गया है। ऐसी उम्मीद है कि, जल्द से जल्द एसीसी के द्वारा शेड्यूल कभी ऐलान किया जाएगा।
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की मेजबानी बीसीसीआई के पास है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इस टूर्नामेंट को श्रीलंका या फिर यूएई शिफ्ट कर दिया जाएगा। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि एशिया कप 2025 के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने अपनी कमर कस ली है और जल्द से जल्द इस टूर्नामेंट के लिए स्क्वायड का भी ऐलान किया जाएगा।
Asia Cup 2025 में टीम इंडिया की कप्तानी करेगा यह खिलाड़ी!
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक सूर्यकुमार यादव को बतौर कप्तान मौका दिया जा सकता है। सूर्यकुमार यादव पिछले कुछ समय से T20 क्रिकेट में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं और बतौर कप्तान इन्होंने भारतीय टीम को कई बेहतरीन श्रृंखलाएं जिताई हैं। इसके साथ ही यह भी खबर आ रही है कि, मैनेजमेंट के द्वारा हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया का उप कप्तान नियुक्त किया जा सकता है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 वाले सिर्फ एक खिलाड़ी को मिलेगा मौका
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जिस स्क्वाड का ऐलान किया जाएगा उसमें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टीम में शामिल सिर्फ एक खिलाड़ी को ही मौका दिया जाएगा। यह खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे मजबूत कड़ी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या हैं।
कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट हर एक स्थिति में हार्दिक पांड्या को एशिया कप 2025 के स्क्वाड में शामिल करेगी। इनके अलावा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के स्क्वाड में शामिल अन्य किसी भी खिलाड़ी को स्क्वाड का हिस्सा नहीं बनाया जाएगा। सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही उत्सुक है कि, आखिरकार अन्य किन 14 खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा।
Asia Cup 2025 के लिए 15 सदस्यीय संभावित टीम इंडिया
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), ध्रुव जूरेल (विकेटकीपर), तनुष कोटियान, मानव सुथर, रवि बिश्नोई, हर्ष दुबे, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आवेश खान।
डिस्क्लेमर – अभी तक बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए आधिकारिक टीम का ऐलान नहीं किया गया है। इस लेख को सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है।
इसे भी पढ़ें – ‘सबको नहीं चुन सकते’ इस सुपरस्टार के लिए यही कहा था अगरकर-रोहित ने, अब उसी ने रणजी में शतक जड़ दिया मुंहतोड़ जवाब