Emerging Asia Cup
Emerging Asia Cup

Emerging Asia Cup: एशियन क्रिकेट काउंसिल के द्वारा एक नियमित अंतराल के बाद एशिया कप को आयोजित किया जाता है। आखिरी बार साल 2023 में एशिया कप को आयोजित किया गया था और इस टूर्नामेंट को रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने अपने नाम किया था।

एशिया कप के साथ ही एशियन क्रिकेट काउंसिल के द्वारा नियमित अंतराल में इमर्जिंग एशिया कप (Emerging Asia Cup) को भी आयोजित किया जाता है और इस टूर्नामेंट में अंडर-23 के खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई देते हैं। साल 2024 में एक बार फिर से इमर्जिंग एशिया कप (Emerging Asia Cup) को आयोजित किया जाएगा और बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा अभी से ही तैयारियों को किया जा रहा है।

Advertisment
Advertisment

Emerging Asia Cup में ये खिलाड़ी होगा टीम इंडिया का कप्तान

इमर्जिंग एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, ऋतुराज कप्तान, रियान पराग उपकप्तान, मयंक यादव भी शामिल 1

बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इमर्जिंग एशिया कप (Emerging Asia Cup) के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम की कप्तानी अनुभवी खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ को सौंपी जा सकती है। ऋतुराज गायकवाड़ डोमेस्टिक स्तर में कप्तानी कर रहे हैं और इसके साथ ही इन्होंने एशियन गेम्स 2023 में भी भारतीय टीम के लिए कप्तानी की थी।

गायकवाड़ की इसी काबिलियत को देखते हुए ही बीसीसीआई की चयनसमिति के द्वारा इन्हें टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है। इसके साथ ही यह भी खबर आ रही है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इमर्जिंग एशिया कप (Emerging Asia Cup) में रियान पराग को टीम इंडिया का उपकप्तान नियुक्त किया जा सकता है।

मयंक यादव हो सकते हैं टीम का हिस्सा

युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव के हवाले से यह खबर आ रही है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें इमर्जिंग एशिया कप (Emerging Asia Cup) की टीम के साथ बतौर प्रमुख तेज गेंदबाज के रूप में जोड़ा जा सकता है। मयंक ने हाल ही में भारतीय टीम के लिए अपना पदार्पण कर लिया है। इसके साथ ही यह भी खबर आ रही है कि, इनके अलावा साई सुदर्शन, ईशान किशन, प्रभसिमरन सिंह, जैसे खिलाड़ी इमर्जिंग एशिया कप (Emerging Asia Cup) में टीम इंडिया का हिस्सा बनते हुए दिखाई दे सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

Emerging Asia Cup के लिए 15 सदस्यीय संभावित टीम इंडिया

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रियान पराग (उपकप्तान), साई सुदर्शन, पृथ्वी शॉ, अभिषेक शर्मा, प्रशांत रंजन पॉल, निशांत सिंधु, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, युवराज सिंह डोडिया, सुयश शर्मा, आकाश सिंह, राजवर्धन हंगरेकर, मयंक यादव।

इसे भी पढ़ें –अभिषेक शर्मा पर टुटा कोच गंभीर का गुस्सा, तीसरे टी20 से किया बाहर, अब ये खिलाड़ी करेगा रिप्लेस 

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...