भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है और इस सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया है। इसके साथ ही अक्षर पटेल को बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा उपकप्तान नियुक्त किया गया है।
जैसे ही भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) टी20 सीरीज के लिए स्क्वाड का ऐलान किया गया है वैसे ही सोशल मीडिया पर ओडीआई सीरीज के लिए भी स्क्वाड का जिक्र किया जाने लगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जल्द से जल्द स्क्वाड का ऐलान किया जाएगा।
IND vs ENG ओडीआई सीरीज में कप्तान होंगे रोहित
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) ओडीआई सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा को कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। रोहित शर्मा लंबे समय से भारतीय टीम के कप्तान हैं और बतौर कप्तान इनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। इसके साथ ही यह भी खबर आई है कि, मैनेजमेंट के द्वारा विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को उपकप्तान नियुक्त किया जा सकता है।
जसप्रीत बुमराह नहीं बन पाएंगे टीम का हिस्सा
टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह के हवाले से यह खबर आई है कि, भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) ओडीआई सीरीज में ये भारतीय टीम के साथ नहीं जुड़ पाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये अभी तक पीठ दर्द के सूजन से पूरी तरह से नहीं उबर पाए हैं और इसी वजह से इन्हें स्क्वाड का हिस्सा नहीं बनाया जाएगा। इसके साथ ही यह भी खबर आई है कि, ये आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में भी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।
IND vs ENG ओडीआई सीरीज के लिए 15 सदस्यीय संभावित टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल, हार्दिक पंड्या, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और आवेश खान।