टीम इंडिया (Team India) इस समय श्रीलंका के दौरे पर है और इस दौरे पर टीम इंडिया ने टी20 सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया है। वहीं 2 अगस्त से टीम इंडिया अपने ओडीआई अभियान की शुरुआत करने जा रही है। टीम इंडिया को इसके बाद घरेलू सरजमीं पर कुछ टेस्ट और टी20 की शृंखलाएं खेलनी हैं और इसके बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया ऐतिहासिक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलते हुए दिखाई देगी।
लेकिन हालिया मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि, टीम इंडिया (Team India) को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ओडीआई सीरीज भी खेलनी है और इसी वजह से सभी समर्थक बेहद ही खुश नजर आ रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओडीआई सीरीज खेलेगी Team India
टीम इंडिया (Team India) के बारे में कहा जा रहा है कि, साल 2025 के आखिरी में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओडीआई और टी20 सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जा सकती है। हालांकि अभी तक इस दौरे की आधिकारिक जानकारी नहीं आई है। मगर कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया जा रहा है कि, मैनेजमेंट के द्वारा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को यह प्रस्ताव भेजा जा सकता है।
इसके साथ ही यह खबर आ रही है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट इस सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी रोहित शर्मा के मजबूत हाथों में सौंपेगी, तो वहीं इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट के द्वारा शुभमन गिल को टीम की उपकप्तानी सौंपी जा सकती है।
सीनियर खिलाड़ियों के ऊपर खेला जा सकता है दांव
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ संभावित ओडीआई सीरीज के लिए मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा, उस टीम में कई सीनियर खिलाड़ियों को जगह दी जा सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज में उन खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है जो क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 में भारतीय टीम का हिस्सा थे। रिपोर्ट्स के अनुसार, मैनेजमेंट रोहित शर्मा, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव को मौका देते हुए दिखाई दे सकती है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 15 सदस्यीय संभावित Team India
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, जसप्रीत बुमराह अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक और कुलदीप यादव।
इसे भी पढ़ें – इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत की 16 सदस्यीय टीम घोषित! रोहित कप्तान, शमी-शार्दुल और हार्दिक की वापसी