टीम इंडिया (Team India) को नवंबर के महीने में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाना है और इस दौरे पर टीम इंडिया को 4 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। यह सीरीज टीम इंडिया के लिए बहुत अधिक महत्वपूर्ण है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली इस सीरीज में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।
कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि, इस सीरीज में मैनेजमेंट डोमेटिक क्रिकेट में बेहतरीन खेल दिखाने वाले खिलाड़ियों को मौका देने के बारे में विचार कर सकती है। इसके साथ ही यह भी खबर आ रही है कि, मैनेजमेंट इस सीरीज में युवा नेतृत्व के ऊपर ध्यान देने के बारे में सोच सकती है।
शुभमन गिल हो सकते हैं Team India के कप्तान
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 4 मैचों की टी20 सीरीज के लिए मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा, उस टीम की कप्तानी शुभमन गिल को सौंपी जा सकती है। शुभमन गिल को मैनेजमेंट के द्वारा भविष्य के कप्तान के तौर पर देखा जा रहा है और इन्होंने जिम्बॉब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी की थी और इसके साथ ही ये अब श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में भी टीम इंडिया के उपकप्तान नियुक्त किए गए हैं। इसके अलावा यह खबर आ रही है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में रियान पराग को टीम इंडिया का उपकप्तान नियुक्त कर सकती है।
युवा खिलाड़ियों के लिए हो सकता है सुनहरा मौका
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में जिस टीम का ऐलान किया जाएगा। उसमें कई खिलाड़ियों को टीम इंडिया (Team India) के लिए डेब्यू करने का मौका दिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज में नीतीश कुमार रेड्डी, आशुतोष शर्मा, नेहाल वढेरा, मयंक यादव, सुयश शर्मा, विजय कुमार व्यस्क, वैभव अरोड़ा जैसे खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय Team India
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, आशुतोष शर्मा, नेहाल वढेरा, मयंक यादव, शाहबाज अहमद, वाशिंगटन सुंदर, रियान पराग, सुयश शर्मा, विजय कुमार व्यस्क, वैभव अरोड़ा और यश ठाकुर।