टीम इंडिया (Team India) और वेस्टइंडीज के दरमियान आखिरी मर्तबा साल 2023 में टी20 सीरीज को आयोजित किया गया था और इस सीरीज में भारतीय टीम को 3-2 से हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम के सभी समर्थक इस सीरीज के बाद बेहद ही मायूस हो गए थे, लेकिन अब खबरें आई हैं कि, एक बार फिर से दोनों ही देशों के दरमियान शृंखला का आयोजन किया जा सकता है। इस शृंखला के लिए अभी से ही तैयारियां हो चुकी हैं और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस शृंखला के लिए युवा खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया जा सकता है।
पुराने खिलाड़ियों की हो सकती है Team India में वापसी
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में कई बड़े खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। कहा जा रहा है कि, चयनकर्ताओं के द्वारा इस घरेलू सीरीज के लिए मोहम्मद शमी को मौका दिया जा सकता है। मोहम्मद शमी लंबे समय से टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे हैं। इसके अलावा यह भी खबर आई है कि, विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को भी मौका दिया जा सकता है। इन दोनों ही खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है।
सूर्या हो सकते हैं कप्तान
टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के दरमियान टी20 सीरीज को साल 2026 के अक्टूबर महीने में आयोजित किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को सौंपी जा सकती है। सूर्यकुमार यादव यादव को मैनेजमेंट के द्वारा कुछ महीने पहले ही टीम इंडिया की कमान सौंपी गई है। इसके अलावा यह भी खबर आई है कि, संजू सैमसन को उपकप्तान भी नियुक्त किया जा सकता है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय संभावित Team India
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (उपकप्तान और विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, रियान पराग, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पाण्ड्या, ईशान किशन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुदंर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी और मयंक यादव।
डिसक्लेमर- इस लेख को सिर्फ इंटरनेट की जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है। अभी तक इस सीरीज के लिए आधिकारिक तौर पर स्क्वाड का ऐलान नहीं किया गया है।
इसे भी पढ़ें – 6,6,6,6,6,6,6…. विजय हजारे ODI टूर्नामेंट में श्रेयस अय्यर ने मचाया कोहराम, 10 छक्कों की मदद से मात्र इतनी गेंद पर जड़ा शतक