Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है और इस सीरीज में भारतीय टीम ने 1-0 की बढ़त बना ली है। इस सीरीज के बाद टीम इंडिया आगामी टेस्ट सीरीज वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए दिखाई देगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारत और वेस्टइंडीज के दरमियान टेस्ट सीरीज को साल 2025 के अक्टूबर के महीने में आयोजित किया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के लिए अभी से ही तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। कई गुप्त सूत्रों के माध्यम से इस बात का खुलासा किया गया है कि, मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि, बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा बने 5 खिलाड़ियों को जगह नहीं दी जाएगी।

Advertisment
Advertisment

इन 5 खिलाड़ियों को नहीं दी जाएगी Team India में जगह

Mohammed Siraj

बीसीसीआई की चयन समिति के द्वारा वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए जिस स्क्वाड का ऐलान किया जाएगा उसमें कई धाकड़ खिलाड़ियों को जगह नहीं दी जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चयन समिति के द्वारा इस सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन, ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को स्क्वाड का हिस्सा नहीं बनाया जाएगा। इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं।

ये दो खिलाड़ी हो सकते हैं Team India में शामिल

बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए जिस स्क्वाड का ऐलान किया जाएगा उसमें युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चयन समिति के द्वारा टीम इंडिया (Team India) में अर्जुन तेंदुलकर और रिंकू सिंह को मौका दिया जा सकता है। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने पिछले कुछ समय से डोमेस्टिक क्रिकेट में बेहद ही शानदार खेल दिखाया है और इसी वजह से इनके चयन के ऊपर विचार किया जा सकता है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय संभावित Team India

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, आकाश दीप, अर्जुन तेंदुलकर, और वाशिंगटन सुंदर।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – 3 कारण क्यों IPL 2025 की नीलामी में अन्सोल्ड हो गए पृथ्वी शॉ, इन्ही वजह से बल्लेबाज के नाम पर ऑक्शन में पसर गया था मातम

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...