Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) को साल 2026 के फरवरी महीने में बीसीसीआई की मेजबानी में टी20 वर्ल्डकप जैसे बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा लेना है। इस टूर्नामेंट के लिए अभी से ही तैयारियां की जा रही हैं और कहा जा रहा है कि, आईसीसी के द्वारा जल्द से जल्द स्क्वाड का भी ऐलान किया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा इस टी20 वर्ल्डकप के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट के द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी में शामिल किए गए 8 खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्डकप की टीम में मौका दिया जाएगा।

ये खिलाड़ी करेगा टी20 वर्ल्डकप में Team India की कप्तानी

Suryakumar Yadav

बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा टी20 वर्ल्डकप 2026 के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम की कप्तानी अनुभवी खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव को सौंपी जाएगी। सूर्यकुमार यादव पिछले कुछ समय से टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया (Team India) का नेतृत्व कर रहे हैं और उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने सभी शृंखलाओं में शानदार जीत हासिल की है। इसके साथ ही यह भी रिपोर्ट्स आई है कि, चयनसमिति के द्वारा टी20 वर्ल्डकप की टीम में मैनेजमेंट के द्वारा अनुभवी खिलाड़ी हार्दिक पंड्या को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया जा सकता है।

चैंपियंस ट्रॉफी वाले 8 खिलाड़ियों को मिल सकता है Team India में मौका

टी20 वर्ल्डकप 2026 को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई की चयनसमिति के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उसमें कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। कहा जा रहा है कि, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के स्क्वाड में शामिल 8 खिलाड़ियों को मैनेजमेंट के द्वारा स्क्वाड का हिस्सा बनाया जाएगा। सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही उत्सुक हो गए हैं कि, आखिकार किन खिलाड़ियों का चुनाव टीम इंडिया (Team India) में किया जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, ऋषभ पंत और कुलदीप यादव को मौका दिया जा सकता है।

टी20 वर्ल्डकप 2026 के लिए 15 सदस्यीय संभावित टीम इंडिया

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, ऋषभ पंत (विकेटकीपर) और कुलदीप यादव। 

डिसक्लेमर – अभी तक बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा टी20 वर्ल्डकप 2026  के लिए स्क्वाड का ऐलान नहीं किया गया है। इस लेख को इंटरनेट पर वायरल खबरों के आधार पर तैयार किया गया है। 

इसे भी पढ़ें – चैंपियंस ट्रॉफी के बाद टीम इंडिया का अगला मिशन एशिया कप 2025, देखें 15 सदस्यीय स्क्वाड, सूर्या (कप्तान), हार्दिक, बुमराह, संजू……

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...