टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड के बीच ओडीआई सीरीज का पहला मुकाबला 6 फरवरी के दिन खेला जाएगा और यह सीरीज साल 2025 की पहली ओडीआई सीरीज है। बीसीसीआई की मैनेजमेट के द्वारा इस सीरीज के लिए जल्द से जल्द टीम का ऐलान किया जाएगा और इसके लिए सभी समर्थक बेहद ही खुश नजर हो गए हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में आईपीएल के सुपर स्टार खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। सुनने में आया है कि, मुंबई और चेन्नई के खिलाड़ियों को चयनकर्ताओं के द्वारा प्राथमिकता दी जा सकती है।
मुंबई इंडियंस के ये खिलाड़ी होंगे Team India में शामिल
इंग्लैंड के खिलाफ ओडीआई सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम के लिए मैनेजमेंट के द्वारा जिस प्लेइंग 11 का ऐलान किया जाएगा उसमें कई धाकड़ खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में ओडीआई सीरीज के लिए मुंबई इंडियंस के 4 खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। मुंबई इंडियंस से इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह को चुना जा सकता है और टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा करते हुए दिखाई देंगे।
चेन्नई के इन खिलाड़ियों को मिल सकता है Team India में मौका
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ ओडीआई सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया जाएगा और इसके लिए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों को भी प्राथमिकता दी जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा और तुषार देशपांडे को मौका दिया जा सकता है। इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक बेहद ही खुश नजर आ रहे हैं। इसके अलावा अन्य टीमों के खिलाड़ियों को भी मौका दिया जा सकता है।
इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की ओडीआई सीरीज के लिए 15 सदस्यीय संभावित Team India
रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रियान पराग, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मयंक यादव, तुषार देशपांडे और जसप्रीत बुमराह।
इसे भी पढ़ें – चोट का बहाना बनाने में गोल्ड मेडल तक जीत सकता ये खिलाड़ी, BCCI से ऐंठ रहा 1 करोड़, फिर भी टीम इंडिया नहीं, हमेशा खेलता IPL