IND vs ENG: टीम इंडिया और इंग्लैंड के दरमियान साल 2025 के फरवरी महीने में ओडीआई सीरीज को आयोजित किया जाएगा और इसके लिए शेड्यूल का भी ऐलान कर दिया गया है। IND vs ENG ओडीआई सीरीज की शुरुआत 6 फरवरी से होगी और इसके लिए मैनेजमेंट के द्वारा कुछ समय के बाद स्क्वाड का भी ऐलान कर दिया जाएगा।
IND vs ENG ओडीआई सीरीज के लिए चयनकर्ताओं के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में सीनियर खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया जाएगा। कहा जा रहा है कि, इन खिलाड़ियों की जगह पर मैनेजमेंट के द्वारा युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।
IND vs ENG सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे सीनियर खिलाड़ी
6 फरवरी 2025 से इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली ओडीआई सीरीज के लिए बीसीसीआई की सलेक्शन कमेटी के द्वारा जिस स्क्वाड का ऐलान किया जाएगा उस टीम में सीनियर खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो IND vs ENG ओडीआई सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे खिलाड़ी भारतीय दल का हिस्सा नहीं हो पाएंगे। ये खिलाड़ी भारतीय टीम के साथ सीधे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए जुडते हुए दिखाई देंगे।
IND vs ENG सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी कर सकते हैं ऋषभ पंत
बीसीसीआई की चयन समिति के द्वारा IND vs ENG सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम की कमान अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के हाथों में हो सकती है। ऋषभ पंत लंबे समय से भारतीय टीम के साथ जुड़े हुए हैं और इसके साथ ही कई मौकों पर इन्होंने टीम इंडिया की कप्तानी भी की है।
इसी वजह से कहा जा रहा है कि, अब भविष्य में इन्हें ही भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया जाएगा। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर यह खबर भी वायरल हो रही है कि, विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया जा सकता है।
IND vs ENG ओडीआई सीरीज के लिए 15 सदस्यीय संभावित टीम इंडिया
ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, ईशान किशन (उपकप्तान और विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और मयंक यादव।
इसे भी पढ़ें – 6,6,6,6,6,4,4,4,4….. टेम्बा बवुमा के बड़े भाई ने बांग्लादेशियों को कराया नागिन डांस, इतिहास रचते हुए खेली 141 रन की तूफानी पारी