टीम इंडिया (Team India) ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली है और इस सीरीज में टीम इंडिया को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है। टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद भारतीय समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं और इसी वजह से सोशल मीडिया पर भारतीय टीम को लगातार ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था।
अब खबरें आई हैं कि, जल्द ही टीम इंडिया (Team India) और न्यूजीलैंड के दरमियान ओडीआई सीरीज को आयोजित किया जाएगा और इसके लिए सभी समर्थक बेहद ही खुश नजर आए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है।
रोहित-कोहली को नहीं मिलेगा टीम इंडिया में मौका
टीम इंडिया (Team India) और न्यूजीलैंड के बीच ओडीआई सीरीज को साल 2026 की शुरुआत में आयोजित किया जा सकता है और इसके लिए अभी से ही तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई की चयन समिति के द्वारा इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में कप्तान रोहित शर्मा और अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली को आराम दिया जा सकता है।
कहा जा रहा है कि, इन दोनों ही खिलाड़ियों को मैनेजमेंट के द्वारा कुछ मैचों का आराम दिया जाएगा ताकि ये टीम इंडिया (Team India) के लिए बड़े इवेंट में बेहतरीन प्रदर्शन कर पाएं। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा यशस्वी जायसवाल को टीम इंडिया का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है।
शमी-ईशान की हो सकती है वापसी
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उसमें सीनियर खिलाड़ियों की वापसी कराई जा सकती है। कहा जा रहा है कि, टीम इंडिया (Team India) में बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा मोहम्मद शमी और ईशान किशन को मौका दिया जा सकता है। इस खबर को सुनकर सभी समर्थक बेहद ही खुश नजर आए हैं।
न्यजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की ओडीआई सीरीज के लिए 15 सदस्यीय संभावित Team India
शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पंड्या, ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंग्टन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद शमी और मयंक यादव।
इसे भी पढ़ें – आखिरकार जय शाह को हुआ अपनी गलती का अहसास, 2 महीने के भीतर भारत को मिलेगा नया हेड कोच, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से संभालेगा कमान