टीम इंडिया (Team India) ने आखिरी मर्तबा साल 2023 में वेस्टइंडीज का दौरा किया था और इस दौरे पर टेस्ट ओडीआई और टी20 की शृंखलाएं खेली गई थी। अब एक बार फिर से यह खबर आ रही है कि, इन दोनों ही देशों के दरमियान एक बार फिर से द्विपक्षीय शृंखला होने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस सीरीज के लिए अभी से ही तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।
दरअसल बात यह है कि, सोशल मीडिया से प्राप्त
जानकारी के अनुसार इन दोनों ही देशों के दरमियान भारतीय सरजमीं पर साल 2026 में द्विपक्षीय ओडीआई शृंखला आयोजित की जा सकती है। इस शृंखला को लेकर दोनों ही देशों के समर्थकों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है।
सीनियर खिलाड़ी नहीं होंगे Team India का हिस्सा
Rohit Sharma and Virat Kohli
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में टीम इंडिया (Team India) के सीनियर खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज में टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया जा सकता है। ये दोनों ही खिलाड़ी आगामी शृंखलाओं के लिए तैयारी करते हुए दिखाई देंगे। कहा जा रहा है कि, इनकी जगह पर चयनसमिति के द्वारा वेस्टइंडीज के खिलाफ ओडीआई सीरीज में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।
ये खिलाड़ी हो सकता है Team India का कप्तान
अगर टीम इंडिया (Team India) के नियमित कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को इस सीरीज में मौका न देकर उन्हें आराम दिया जाता है तो फिर टीम इंडिया की कप्तानी युवा खिलाड़ी को सौंपी जा सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा टीम इंडिया की कप्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को सौंपी जा सकती है। इसके साथ ही नंबर 3 पर साई सुदर्शन को हर एक मैच में भेजा जा सकता है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की ओडीआई सीरीज के लिए संभावित Team India