टीम इंडिया (Team India) ने अक्टूबर महीने में बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज में हिस्सा लिया था और इस सीरीज में भारतीय टीम ने 3-0 की जीत हासिल की थी। अब एक बार फिर से खबरें आई हैं कि, दोनों ही देशों के दरमियान एक बार फिर से टी20 सीरीज को आयोजित किया जाएगा और इस सीरीज के लिए अभी से ही तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। इसके साथ ही दौरे के लिए टीम इंडिया (Team India) के नए कप्तान का ऐलान किया जाएगा।
अक्षर पटेल हो सकते हैं Team India के कप्तान
टीम इंडिया (Team India) को अगस्त 2025 में बांग्लादेश के दौरे में जाना है और इस दौरे में भारतीय टीम को 3 मैचों की टी20 सीरीज में हिस्सा लेना है। इस दौरे के लिए अभी से ही तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इस दौरे के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उसकी कप्तानी अनुभवी ऑलराउंडर अक्षर पटेल करते हुए दिखाई दे सकते हैं। अक्षर पटेल को मैनेजमेंट के द्वारा हाल ही में टी20 टीम के लिए उपकप्तान नियुक्त किया गया है और अब मुख्य कप्तान की अनुपस्थिति में ये इस जिम्मेदारी को निभाते हुए दिखाई देंगे।
सूर्या की अनुपस्थिति में मिल सकता है इस खिलाड़ी को मौका
बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा सूर्यकुमार यादव को भारतीय टीम में शामिल नहीं किया जाएगा। सूर्यकुमार यादव की जगह मैनेजमेंट युवा ऑलराउंडर रियान पराग को भारतीय टीम में शामिल कर सकती है। रियान पराग नंबर 4 पर बल्लेबाजी के साथ-साथ भारतीय टीम के लिए उपयोगी गेंदबाजी भी करते हुए दिखाई देंगे। इसके साथ ही यह भी खबर आई है कि, मैनेजमेंट युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक को भी भारतीय स्क्वाड का हिस्सा बना सकती है।
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय संभावित Team India
रियान पराग, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (कप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर और ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।
इसे भी पढ़ें – ना बुमराह, ना पंत और ना ही जायसवाल… चैंपियंस ट्रॉफी के लिए किया गया 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, मोहम्मद कैफ ने चुनी टीम