टीम इंडिया (Team India) ने साल 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में हिस्सा लिया था और इस सीरीज में भारतीय टीम को 3-2 से हार का सामना करना पड़ा था। अब खबर आई है कि, एक मर्तबा फिर से टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज को आयोजित किया जा रहा है। इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक बेहद ही खुश नजर आए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के लिए खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्टेड कर लिया गया है। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के लिए आईपीएल के युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा।
आईपीएल स्टार्स को मिल सकता है Team India में मौका
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज को सितंबर 2026 में आयोजित किया जाएगा। इस सीरीज के लिए भारतीय चयनकर्ताओं के द्वारा आईपीएल के सुपर स्टार्स को मौका दिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या और आकाश माधवाल को मौका दिया जा सकता है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर यह खबर आई है कि, चेन्नई सुपर किंग्स के ऋतुराज गायकवाड़, आकाश सिंह और शिवम दुबे को मौका दिया जा सकता है। अन्य आईपीएल टीमों के भी खिलाड़ियों को भी मैनेजमेंट के द्वारा मौका दिया जा सकता है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ ये खिलाड़ी होगा Team India का कप्तान
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी सौंपी जा सकती है। इसके साथ ही यह भी खबर आई है कि, ऋतुराज गायकवाड़ को टीम इंडिया की उपकप्तानी सौंपी जा सकती है। ऋतुराज गायकवाड़ टीम इंडिया के लिए वैकल्पिक विकेटकीपर बल्लेबाज की भी भूमिका को निभा सकते हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय Team India
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, रियान पराग, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, नीतीश कुमार रेड्डी, तुषार देशपांडे, मयंक यादव, और आकाश माधवाल।
इसे भी पढ़ें – इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया फिक्स, शमी-हार्दिक जैसे खिलाड़ियों की वापसी, अर्शदीप-उमरान का डेब्यू