टीम इंडिया (Team India) इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पहुँच चुकी है। इस सीरीज के लिए बीसीसीआई की चयन समिति के द्वारा 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया है। टीम इंडिया के सभी समर्थक इस सीरीज के लिए बेहद ही उत्सुक नजर आ रहे हैं।
लेकिन इसके साथ ही अब यह खबर आई है कि, टीम इंडिया (Team India) को ऑस्ट्रेलियाई दौरे में 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है और इस सीरीज के लिए भी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के लिए खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट किया जा रहा है और इस सीरीज के लिए नए खिलाड़ियों के ऊपर भरोसा जताया जा सकता है।
टी20 वर्ल्डकप में हिस्सा लेने वाले 2 खिलाड़ियों को मिलेगा टीम इंडिया में मौका
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ टीम इंडिया की टी20 सीरीज साल 2025 के आखिरी में खेली जाएगी और इसके लिए अभी से ही तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उसमें टी20 वर्ल्डकप 2024 में टीम इंडिया की तरफ से खेलने वाले 2 खिलाड़ियों को ही चुना जाएगा। कहा जा रहा है कि, इस सीरीज के लिए सिर्फ सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या को ही चुना जाएगा। इसके टीम इंडिया (Team India) में युवा खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा। इस खबर सुनने के बाद सभी समर्थक बेहद ही खुश नजर आए हैं।
सूर्यकुमार यादव होंगे टीम इंडिया के कप्तान
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रस्तावित टी20 सीरीज के लिए भारतीय चयन कर्ताओं के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम की कमान अनुभवी खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव करते हुए दिखाई दे सकते हैं। सूर्यकुमार यादव को मैनेजमेंट के द्वारा टी20 सीरीज का कप्तान नियुक्त कर दिया गया है और बतौर कप्तान इनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार है। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा युवा खिलाड़ी रियान पराग को टीम इंडिया (Team India) का उपकप्तान नियुक्त किया जा सकता है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज के लिए 15 सदस्यीय संभावित टीम इंडिया
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, रियान पराग (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, मयंक यादव, आवेश खान और उमरान मलिक।