टीम इंडिया (Team India) ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा लिया है और इस सीरीज में टीम इंडिया को 3-0 से करारी शिकस्त का सामनाा करना पड़ा था। कीवियों के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर मिली करारी शिकस्त के बाद टीम इंडिया और खिलाड़ियों को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था।
लेकिन अब खबरें आई हैं कि एक मर्तबा फिर से टीम इंडिया (Team India) और न्यूजीलैंड की टीम आमने-सामने आते हुए दिखाई देंगी। इस खबर को सुनने के बाद टीम इंडिया के सभी समर्थक बेहद ही खुश नजर आए हैं। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, अब इन दोनों टीमों के दरमियान टी20 सीरीज खेली जाएगी।
न्यूजीलैंड सीरीज में नहीं मिलेगा इन खिलाड़ियों को मौका
टीम इंडिया (Team India) और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज को भारतीय सरजमीं पर साल 2026 के जनवरी महीने में आयोजित किया जाएगा और जल्द ही इसके लिए शेड्यूल का भी ऐलान किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस सीरीज में चयनकर्ताओं के द्वारा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में हिस्सा बने 6 खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया जाएगा। कहा जा रहा है कि, टीम इंडिया (Team India) की मैनेजमेंट के द्वारा इन खिलाड़ियों की जगह पर युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में विजयकुमार विशक, आवेश खान ,यश दयाल, जितेश शर्मा, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया जाएगा।
ये खिलाड़ी हो सकते हैं Team India का हिस्सा
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम मे युवा खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, चयनकर्ताओं के द्वारा अभिषेक शर्मा की जगह यशस्वी जायसवाल को मौका दिया जा सकता है। वहीं जितेश शर्मा की जगह पर ईशान किशन भारतीय टीम में शामिल हो सकते हैं और रिंकू सिंह की जगह पर रियान पराग को तरजीह दी जा सकती है। जबकि गेंदबाजी यूनिट की बात करें तो विजय कुमार विशक की जगह पर मयंक यादव को मौका दिया जाएगा और उमरान मलिक आवेश खान को रिप्लेस करते हुए दिखाई दे सकते हैं। इसके साथ ही हर्षित राणा को मैनेजमेंट के द्वारा यश दयाल की जगह मौका दिया जा सकता है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय संभावित Team India
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रियान पराग, तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव, उमरान मलिक और हर्षित राणा।
इसे भी पढ़ें – श्रीलंका और वेस्टइंडीज के साथ 2-2 टेस्ट मैच की सीरीज खेलेगा भारत, ये 15 खिलाड़ियों का चयन, रोहित-कोहली-बुमराह तीनों का नाम गायब