टी म इंडिया (Team India) ने महीने भर पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर टेस्ट सीरीज खेली थी और इस सीरीज में भारतीय टीम को बेहद ही शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। न्यूजीलैंड की टीम ने घरेलू सरजमीं पर विजयी रथ में सवार भारतीय दल को 3-0 के अंतर से रौंदा और इस हार के बाद भारतीय टीम को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था।
अब खबर आई है कि, अब टीम इंडिया (Team India) को न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के लिए टी20 वर्ल्डकप के स्टार खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा।
Team India में वर्ल्डकप वाले खिलाड़ी को मिलेगा मौका!
टीम इंडिया (Team India) और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज को जनवरी 2026 में आयोजित किया जाएगा और इस सीरीज के लिए मैनेजमेंट के द्वारा जिस 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान किया जाएगा, उसमें टी20 वर्ल्डकप जीतने वाले 7 खिलाड़ियों को मौका दियाा जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस सीरीज के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जायसवाल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, शिवम दुबे, संजू सैमसन को मौका दिया जा सकता है। सूर्यकुमार यादव को ही मैनेजमेंट के द्वारा इस टीम की कमान सौंपी जाएगी।
ये खिलाड़ी भी हो सकते हैं स्क्वाड का हिस्सा
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार बेहतरीन खेल दिखाने वाले अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, ईशान किशन, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, आवेश खान जैसे खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। चयन समिति के द्वारा इस सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) की मैनेजमेंट के द्वारा ईशान किशन को उपकप्तान बनाया जा सकता है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय संभावित Team India
सूर्यकुमार यादव, अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, संजू सैमसन (उपकप्तान और विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, आवेश खान, अर्शदीप सिंह।
Disclaimer: अभी तक न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई के द्वारा शेड्यूल का ऐलान नहीं किया गया है। इस लेख को इंटरनेट पर वायरल खबरों के आधार पर तैयार किया गया है।