टीम इंडिया (Team India) का ऑस्ट्रेलियाई दौरा समाप्त हो चुका है और इस दौरे पर भारतीय टीम को 3-1 से हार का सामना करना पड़ा है। भारतीय टीम को अब जून के महीने में इंग्लैंड के दौरे पर जाना है और इस दौरे के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के लिए कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। इसके साथ ही बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा एक नए खिलाड़ी को भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक बेहद ही उत्सुक नजर आ रहे हैं ।
रोहित शर्मा को नहीं मिलेगा Team India में मौका
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उसमें टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों को मौका मिल पाना बेहद ही मुश्किल है। उन्हीं खिलाड़ियों में से एक हैं दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा, जी हाँ रोहित शर्मा के हवाले से यह खबर आई है कि, भारतीय टीम की मैनेजमेंट के द्वारा रोहित शर्मा को भारतीय टीम से कोसों दूर रखा जाएगा। इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं। इनकी जगह पर युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।
ये खिलाड़ी हो सकता है कप्तान
ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जिस MR. Fixit की चर्चा की जा रही थी वो और कोई नहीं बल्कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली हैं। विराट कोहली ने पहले भी भारतीय टीम की कप्तानी की है और बतौर कप्तान इनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। इसी वजह से बीसीसीआई की चयनसमिति के द्वारा इन्हें इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। इसके साथ ही युवा खिलाड़ी को उपकप्तान नियुक्त किया जा सकता है।
इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय Team India
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली (कप्तान), साई सुदर्शन, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जूरेल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और आकाश दीप।
इसे भी पढ़ें – ‘धन्यवाद रोहित और बुमराह…’ BGT जीतने के बाद कुछ ऐसा कह गए पैट कमिंस, जीत लिया करोड़ों हिन्दुस्तानियों का दिल