एशिया कप 2025 को बीसीसीआई की मेजबानी में आयोजित किया जाएगा और ये पहली मर्तबा होगा जब टीम इंडिया (Team India) एशिया कप जैसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट को अपने घर में खेलते हुए दिखाई देगी। इस टूर्नामेंट को अक्टूबर के महीने में आयोजित किया जाएगा और एशियन क्रिकेट काउंसिल के द्वारा शेड्यूल का ऐलान किया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के लिए अभी से ही तैयारियां तेज हो गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा टीम इंडिया (Team India) में कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक बेहद ही खुश नजर आए हैं।
सूर्यकुमार यादव हो सकते हैं Team India के कप्तान
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा एशिया कप 2025 के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम की कप्तानी अनुभवी खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव करते हुए दिखाई दे सकते हैं। सूर्यकुमार यादव पिछले कुछ समय से भारतीय टीम के बतौर टी20 कप्तान लिए बेहद ही सफल रहे हैं और इसी वजह से मैनेजमेंट के द्वारा भारतीय टीम की कमान इन्हें ही सौंपी जाएगी। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर यह भी खबर आई है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम की उपकप्तानी शुभमन गिल को सौंपी जा सकती है।
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
बीसीसीआई की चयनसमिति के द्वारा एशिया कप 2025 के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा स्क्वाड में यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, वाशिंग्टन सुंदर, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। ये सभी खिलाड़ी टी20 क्रिकेट में लगातार बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं और इसी वजह से मैनेजमेंट के द्वारा इन खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।
एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय संभावित टीम इंडिया
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव।
इसे भी पढ़ें – रणजी खेलने लायक नहीं थे ये 2 खिलाड़ी, लेकिन गंभीर की सेटिंग के वजह से इंग्लैंड के खिलाफ खेल गए टी20 सीरीज